इस दिन भारत और चीन के बीच सीमाओं को लेकर तनाव ने युद्ध का रूप ले लिया. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने अचानक हमला करते हुए अरुणाचल प्रदेश (तत्कालीन उत्तर-पूर्व सीमा क्षेत्र) और लद्दाख के इलाकों से भारत की सीमाओं में प्रवेश करने की कोशिश की. यह युद्ध मुख्य रूप से अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश की सीमा (मैकमोन लाइन) को लेकर विवाद से उपजा था.
अक्टूबर 1962 में शुरू हुआ यह संघर्ष एक महीने से अधिक चला, जिसमें भारत को भारी क्षति उठानी पड़ी. चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग और वालोंग जैसे इलाकों में घुसपैठ की और 20 नवंबर 1962 को चीन ने एकतरफा युद्धविराम (ceasefire) की घोषणा कर दी.
यह युद्ध भारत के इतिहास की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक माना जाता है, जिसने देश की रक्षा नीति और सैन्य ढांचे को पूरी तरह बदल दिया. इसके बाद भारत ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए रक्षा क्षेत्र में बड़े सुधार किए.
अन्य अहम घटनाएं
1568 – अकबर ने चित्तौड़गढ़ पर आक्रमण किया.
1740 – मारिया थेरेसा आस्ट्रिया, हंगरी और बोहमिया की शासक बनी.
1774 – कोलकाता (तत्कालीन कलकत्ता) भारत की राजधानी बनी.
1803 – अमेरिकी सीनेट ने फ्रांस से लुइसियाना क्षेत्र की खरीद को मंजूरी दी, जिससे संयुक्त राज्य अमेरिका का आकार दोगुना हो गया.
1822 – लंदन संडे टाइम्स का पहला अंक प्रकाशित.
1880 – एम्सटर्डम मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना.
1904 – चिली और बोलविया ने शांति और मित्रता की संधि पर हस्ताक्षकर किया.
1905- रूस में 11 दिन तक चले ऐतिहासिक हड़ताल की शुरुआत हुई.
1946 – वियतनाम की डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन सरकार ने 20 अक्टूबर को वियतनाम महिला दिवस के रूप में घोषित किया.
1947 – अमेरिका और पाकिस्तान ने पहली बार राजनयिक संबंध स्थापित किये.
1962 – चीन ने भारत पर हमला किया और अरुणाचल प्रदेश के रास्ते भारत के अंदर तक प्रवेश की कोशिश की.
1963 – दक्षिण अफ्रिका में नेल्सन मंडेला और आठ अन्य के खिलाफ मामला शुरू.
1970 – सैयद बर्रे ने सोमालिया को समाजवादी राज्य घोषित किया.
1991 – भारत के उत्तरकाशी में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत.
1995 – संयुक्त राष्ट्र महासभा का विशेष स्वर्ण जयंती अधिवेशन आरम्भ.
1995 – श्रीलंका क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर शारजाह कप फाइनल ट्रॉफी अपने नाम किया.
1998 – मालदीव के President अब्दुल गयूम पांचवी बार पुन: President पद पर निर्वाचित.
2003 – मदर टेरेसा को रोमन कैथोलिक चर्च की सर्वोच्च सत्ता पोप जॉन पाल द्वितीय का आशीर्वाद प्राप्त हुआ.
2003 – बोलीविया के President सांचेज का इस्तीफा स्वीकार एवं कार्लोस मेसा नये President ने मंत्रिमंडल की घोषणा की.
2003 – सोयुज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ा.
2004 – बांग्लादेश में 3 पूर्व सेनाधिकारियों को मौत की सज़ा मिली.
2004 – ब्रिटेन का प्रतिष्ठित साहित्य सम्मान एलन होलिंघर्स्ट को मिला.
2007 – अली लारीजानी के त्यागपत्र के बाद ईरान के विदेश उपमंत्री सईद जलाली नये प्रमुख परमाणु वार्ताकार बने.
2007 – अमेरिका के President जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने म्यांमार के सैन्य शासकों के खिलाफ नये प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की.
2008 – आरबीआई ने रेपो दर में एक प्रशिशत की कटौती की.
2011 – लीबिया पर 40 साल तक राज करने वाले तानाशाह मोहम्मद गद्दाफी को गृहयुद्ध में मारा गया.
जन्म
1784 – विस्काउंट पामर्स्टन – 19वीं शताब्दी के मध्य में दो बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने वाले एक ब्रिटिश राजनेता थे.
1855 – गोवर्धनराम माधवराम त्रिपाठी – आधुनिक Gujaratी साहित्य के कथाकार, कवि, चिंतक, विवेचक, चरित्र लेखक तथा इतिहासकार.
1920 – सिद्धार्थ शंकर राय – West Bengal के भूतपूर्व Chief Minister और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे.
1923 – वी. एस. अच्युतानन्दन – Indian कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राजनीतिज्ञ हैं, जो केरल के ग्यारहवें Chief Minister रहे हैं.
1927 – गुंटुरु शेषेंद्र सरमा – तेलुगु कवि, आलोचक और साहित्यकार.
1930 – लीला सेठ – भारत में उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश थीं.
1940 – धनी राम शांडिल – Indian राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य रहे.
1947 – मैनुअल फ्रेडरिक – Indian हॉकी खिलाड़ी हैं.
1953 – किरण कुमार – Indian अभिनेता.
1957 – कुमार सानु – Indian सिनेमा के सर्वाधिक प्रसिद्ध और सफलतम पार्श्वगायकों में से एक हैं.
1963 – नवजोत सिंह सिद्धू – Indian राजनीतिज्ञ और पूर्व क्रिकेटर.
1966 – बिक्रम घोष – महान शास्त्रीय तबला वादक.
1969 – सुदर्शन भगत – नरेन्द्र मोदी का कैबिनेट मंत्रिमण्डल में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री.
1978 – वीरेन्द्र सहवाग – आक्रामक Batsman ी के प्रसिद्ध Indian क्रिकेट खिलाड़ी.
1988 – कृष्णप्पा गौतम – Indian प्रथम श्रेणी के क्रिकेट खिलाड़ी हैं.
निधन
1964 – एच. सी. दासप्पा – भारत के क्रांतिकारियों में से एक.
1982 – निरंजन नाथ वांचू – वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा केरल और Madhya Pradesh के भूतपूर्व राज्यपाल.
2011 – मुअम्मर अल-गद्दाफी – लीबिया के तानाशाह.
2019 – दादू चौगुले दत्तात्रेय – भारत के प्रसिद्ध पहलवानों में से एक थे.
महत्वपूर्ण अवसर
विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस
विश्व सांख्यिकी दिवस
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
भारतीय महिला रग्बी टीम ने एरेस 2025 में बिखेरी चमक, कप्तान शिखा यादव बोलीं- “मुझे टीम पर गर्व”
विदिशाः खतरे वाले स्थलों पर पटाखा दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई, 12 बच्चे पाए गए कार्यरत
मप्र के झाबुआ में दात्या घाटी पर बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, 3 की मौत और 22 घायल
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर हुआ भव्य दीपदान महोत्सव
काशी में छोटी दिवाली पर राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सौ से अधिक आकाशदीप उड़ाए