हिसार, 2 मई . पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार अलसुबह जिलेभर में झमाझम बारिश हुई. एक ओर यह बारिश जहां गर्मी से राहत लेकर आई, वहीं दूसरी ओर अनाज मंडियों तथा खरीद केंद्रों पर खुले आसमान के नीचे पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं बारिश में भीग गया. गेहूं भीगने से किसानों में मायूसी है. इसके अलावा मंडियों में उठान न होने के कारण बोरियों में भारी गेहूं भी बारिश में भीग गया. आईएमडी के अनुसार 40 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने से रात्रि और दिन के बारे में गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी था. दिन का अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा था और रात्रि का पारा भी सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा था. लोगों को भीष्ण गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी. गुरुवार देर रात मौसम ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते करवट ली और शुक्रवार की अलसुबह हिसार, हांसी, उकलाना क्षेत्र में जमकर बारिश हुई.बारिश से हिसार व हांसी अनाज मंडी में खुले में रखा लाखों क्विंटल गेहूं भीग गया. अनाज मंडी में अभी भी करीब एक लाख से अधिक गेहूं की बोरियां खुले में रखी हुई हैं. उठान की प्रक्रिया धीमी होने के चलते बरसात के कारण खुले में रखा गेहूं भीग गया, जिसके कारण अनाज मंडी में रखे गेहूं व सरसों को काफी नुकसान पहुंचा है और बरसात के चलते अनाज मंडी में खुले में रखी गेहूं की बोरियां व ढेरियां बारिश में पूरी तरह से भीग गई. हालांकि गुरुवार शाम मौसम परिवर्तन व बरसात की आशंका देखते हुए आढ़तियों व मंडी प्रशासन द्वारा गेहूं की कुछ ढेरियों को ढका भी गया था, लेकिन उठान की प्रक्रिया धीमी होने के कारण मंडी में खुले में रखा काफी गेहूं भीग गया जिसके चलते उसके खराब होने की आशंका बढ़ गई है. वहीं गेहूं भीगने से किसानों व आढ़तियों की चिंता बढ़ गई है. हांसी, सिसाय व घिराए अनाज मंडी में अब तक 10 लाख 563 क्विंटल से अधिक गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से सरकारी एजेंसियों द्वारा 9 लाख 94 हजार 197 क्विंटल गेहूं खरीद की जा चुकी. अभी तक करीब 6 लाख 17 हजार 220 क्विंटल गेहूं को शिफ्ट कर गोदाम और अन्य सुरक्षित स्थानों पर रखवाया जा चुका है, परंतु अभी भी अनाज मंडी व उसके आसपास करीब 3.83 लाख क्विंटल से अधिक गेहूं खुले में रखा हुआ है. इसके अलावा सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदी गई 1938 क्विंटल सरसों लिफ्टिंग के अभाव में अनाज मंडी में पड़ी हुई है.
/ राजेश्वर
You may also like
'दीदी' कहकर सुनसान बस के अंदर ले गया…फिर की ऐसी हैवानियत, पुणे दरिंदे की फोटो देखकर थूक देंगे, पुलिस की 13 टीमों के छूटे पसीने 〥
भारत में पेट्रोल पंप खोलना हो तो कितना आता है खर्चा, एक लीटर तेल बिकने पर कितना मिलता है कमीशन! जाने 〥
शादी से पहले पार्टनर से पूछें ये 5 सवाल, 7 जन्मों तक मजबूत रहेगा रिश्ता, नहीं आएगी तलाक की नौबत 〥
बच्ची की जान बचाने वाला डिलीवरी बॉय: 12वीं मंजिल से गिरने से बची
भारत की अनोखी ट्रेन: 528 किमी बिना रुके चलने वाली