शिमला, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिमला जिले की ठियोग तहसील के गांव जगोड़ा में चोरों ने एक बंद मकान की ऊपरी मंजिल से नकदी, सोने के गहने औऱ अन्य सामान चुराने के बाद चोरों ने घर को आग लगा दी और फरार हो गए। आग बुझाने के बाद सामने आया कि घर से 65 हज़ार की नकदी, सोने के गहने और इनवर्टर चोरी हो गया है।
मकान मालिक जय चंद पुत्र स्वर्गीय उडिया राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बुधवार को किसी काम से शिमला गए हुए थे और इस दौरान घर बंद था। उसी समय मकान की ऊपरी मंजिल में आग भड़क उठी। हैरानी की बात यह रही कि आग लगने के वक्त कमरा अंदर से लॉक था, जबकि घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है।
गांव वालों ने जब घर से धुआं निकलता देखा तो तुरंत दरवाजा तोड़कर आग बुझाई। आग बुझाने के बाद देखा गया कि संदूक से 65 हजार रुपये नकद (500-500 रुपये के नोट), दो सोने की चूड़ियां, एक सोने की चैन, सीने का ब्रेसलेट, एक अंगूठी और घर में रखा इनवर्टर चोरी हो गया है। इसके अलावा बिजली चोरी की भी बात सामने आई है।
मकान मालिक जय चंद का कहना है कि यह सिर्फ हादसा नहीं बल्कि साजिश के तहत चोरी की वारदात हो सकती है। चोरों ने सबूत मिटाने के लिए घर में आग लगाई होगी।
घटना के बाद ठियोग पुलिस थाना में मुकदमा संख्या 75/27 बीएनएस की धारा 331(4), 305(a), 326(1), 324(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस चोरी और आगजनी की घटना का पूरा सच सामने लाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
SBI PO 2025 Exam Date: अगस्त में इस दिन होगी एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा, समझ लें एग्जाम पैटर्न
ट्रंप के एक फैसले से 'बर्बादी' की कगार पर शिक्षा मंत्रालय! एजुकेशन सिस्टम में दिखे ये 3 बड़े असर
नाती-पोते की भी देखनी है शादी, डेली जरूर करें एक वर्कआउट, 12 साल बढ़ जाएगी उम्र
भारत में लॉन्च हुआ रेंज रोवर वेलार का सबसे लग्जरी मॉडल, अब सीधे Volvo से होगी टक्कर
तेजस मार्क 1ए को मिली पहली विंग असेंबली, स्वदेशी लड़ाकू विमान निर्माण ने पकड़ी रफ्तार