रामगढ़, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । इनर व्हील क्लब रामगढ़ ने डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में रामगढ़ के प्रतिष्ठित हृदय और मधुमेह विशेषज्ञ डॉ के चंद्रा और हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ, सर्जन डॉ मानस चंद्रा को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम इन डॉक्टरों के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। क्लब की अध्यक्षा नमिता श्रॉफ ने बताया कि डॉक्टर समाज के ऐसे स्तंभ है जो निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते हैं। ऐसे डॉक्टरों को सम्मानित करना हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि गर्व की बात है।
इस मौके पर क्लब की सचिव जेनीषा वड़ेरा, कोषाध्यक्ष मेघा बगड़िया, क्लब संपादक नीरू साहनी, अनुराधा श्रॉफ, रंजू अरोड़ा, पिंकी पोद्दार, नम्रता जैन, जसमीत सोनी, मनबीर कौर, विजयलक्ष्मी अयंगर, जसप्रीत कौर, नवलजीत कौर, रेनू मेवाड़ सहित उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश