Next Story
Newszop

इंद्रधनुष साहित्य परिषद के संरक्षक संजीव रंजन को साहित्यकारों ने बधाई दी

Send Push

अररिया,28 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) के डीआईजी संजीव रंजन को सीआरपीएफ के-87 वीं स्थापना दिवस के मौके पर सेक्टर मुख्यालय भोपाल में आयोजित सैनिक सम्मेलन में विशेष प्रशस्ति और गोल्डन डिस्क देकर सम्मानित किया गया।

संजीव रंजन को सम्मानित किए जाने पर इंद्रधनुष साहित्य परिषद के साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामना दी। संजीव रंजन स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद के संरक्षक सदस्य और साहित्यकार हैं । वे फारबिसगंज के ही रहने वाले हैं।

संजीव रंजन को यह सम्मान नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में पिछले 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रदान किया गया है। यह एक महत्वपूर्ण सम्मान है जो केवल उन अधिकारियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया हो।

संजीव रंजन को बधाई देने वालों में साहित्य परिषद् के मांगन मिश्र मार्तंड, हेमंत यादव, डा. अनुज प्रभात, संजय कुमार कुंदन, दिवाकर कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद मंडल, अरविंद ठाकुर, हसमत सिद्दीकी, अजातशत्रु अग्रवाल, विजय बंसल, हर्ष नारायण दास, शिव नारायण चौधरी, परमेश्वर प्रसाद साह, अशोक यादव, राहुल कुमार ठाकुर, सुनील दास, तथा बिनोद कुमार तिवारी आदि प्रमुख हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now