जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । संजय सर्किल थाना परिसर में बुधवार को मोहर्रम के मध्यनजर सीएलजी आयोजित की गई। पुलिस मित्र और ताजियों धारकों की मीटिंग कर ट्रैफिक कानून व्यवस्था व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस मीटिंग में संजय सर्किल क्षेत्र के शांति समिति सदस्य, सीएलजी मेंबर, पुलिस मित्र व ताजिया लाइसेंस धारक शामिल हुए।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डूडी डोगरा ने बताया कि जयपुर शहर में छह और सात जुलाई को मोहर्रम के अवसर पर निकाले जाने वाले ताजियों के मध्यनजर ताजियों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में क्षेत्र के ताजिया धारकों, शांति समिति सदस्य, सीएलजी मेंबर, पुलिस मित्र सदस्यों की मीटिंग बाबत निर्देश दिये गये थे। इसी कड़ी में पुलिस थाना संजय सर्किल के थानाधिकारी माधो सिंह की ओर से सर्किल क्षेत्र के ताजिया धारकों, शांति समिति सदस्य, सीएलजी मेंबर पुलिस मित्र सदस्यों की मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग में थाना संजय सर्किल जयपुर उत्तर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक शांति समिति सदस्य, सीएलजी मेंबर, पुलिस मित्र सदस्य तथा तीन ताजिया लाइसेंसधारक शामिल हुए । उपस्थित सभी सदस्यों से छह और सात जुलाई को मोहर्रम के अवसर पर निकाले जाने वाले ताजियों के मध्यनजर ताजियों पर कानून व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में चर्चा की गई व आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही ताजिया लाइसेंसधारकों को ताजिया लाइसेंस में निर्धारित शर्तों की पालना करते हुये ताजियों की ऊंचाई लंबाई निर्धारित मापदंड से अधिक नहीं करने व दिये गये रूट के अनुसार ही ताजिया निकालने बाबत निर्देश दिये गये। इसके अलावा ताजिया वालियंटर को भी ताजियों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने व ताजिया लाईसेंस शर्तों की पालना करने बाबत आवश्यक हिदायत की गई। वहीं कानून व्यवस्था, व्यवहार एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने के लिए अपील की गई और साथ ही कानून व्यवस्था संबंधी अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर मीटिंग का समापन किया गया।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
उद्धव-राज ठाकरे की 'विक्ट्री रैली' को संजय शिरसाट ने बताया पॉलिटिकल स्टंट
राकेश झुनझुनवाला ने अपनी इस रणनीति से शेयर बाजार में कमाया करोड़ों का मुनाफा
job news 2025: बीओबी में निकली हैैं लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर दें आप आवेदन
Rajasthan: पांच साल बनाम डेढ़ साल की तुलना के मुद्दे पर Gehlot ने दिया बड़ा बयान, कहा- बीजेपी वाले खुद ही हंस रहे होंगे...
सेब का उत्पादन बढ़ाने के लिए कश्मीर में स्वच्छ पौध केंद्र स्थापित करेगी केंद्र सरकार