– पशु चिकित्सकों की टीम को मैदान में उतारा, लगाए गांवों में शिविर
चंडीगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को नया मोड़ देते हुए बीएसएफ ने सीमावर्ती जिलों में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित करने शुरू कर दिए हैं। यह शिविर अमृतसर, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में 181 बटालियन, 99 बटालियन, 160 बटालियन और 155 बटालियन ने लगाए।
इन शिविरों में ग्रामीणों को न सिर्फ़ पशु-चिकित्सा सहायता मिली, बल्कि यह भरोसा भी मिला कि कठिन समय में बीएसएफ उनके साथ खड़ी है। कुल 537 भैंस, गाय और बकरियां का इलाज किया गया। इससे किसानों की रोज़ी-रोटी सुरक्षित रही और उनकी चिंताएं भी कम हुईं। बीएसएफ के पशु चिकित्सकों और जवानों ने पानी से भरे रास्तों और डूबे हुए खेतों को पार कर हर गांव तक पहुंचने का प्रयास किया। उनका यह समर्पण ग्रामीणों के लिए उम्मीद और विश्वास की नई किरण लेकर आया है। बीएसएफ ने एक बार फिर साबित किया कि उसका मकसद केवल सीमा की रक्षा करना नहीं है, बल्कि हर परिस्थिति में देशवासियों के साथ खड़ा रहना है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
Rebellious Voices Rising In Jan Suraj Party : इंसाफ नहीं हुआ…जन सुराज पार्टी में पहली लिस्ट जारी होते ही उठने लगे बगावती सुर, उम्मीदवारों के चयन पर भी सवाल
लक्ष्मेश्वर राय राजद में शामिल, बोले-जेडीयू में अब दलितों और पिछड़ों की नहीं होती सुनवाई
कर्नाटक सरकार ने मासिक धर्म अवकाश को मंजूरी दी, सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों पर लागू होगा
यूक्रेन में गिरफ्तार साहिल की मां ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, बेटे की रिहाई की मांग
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रिश्तेदारों ने भारत दौरे के दौरान व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल की विविधता पर जोर दिया