नालंदा, बिहारशरीफ 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के पहले सोमवार को नालंदा जिले के प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में अहले सुबह से हीं शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी ।
भक्तों ने हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना दिया। पुलिस-प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला मुख्यालय के श्रवेश्वरनाथ शिव मंदिर महादेव मंदिर खंदकपर निलकंठेश्वर शिव मंदिर समेत सभी प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने शिव जी का जला अभिषेक किया।
भक्तों ने गंगाजल,दूध,दही,शहद से भगवान का अभिषेक किया। साथ हीं बेलपत्र,भांग और धतूरा भी अर्पित किया। पंडितों के अनुसार सावन माह में रूद्राभिषेक का विशेष महत्व है। इस दौरान किए गए रूद्राभिषेक से परिवार में सुख-समृद्धि आती है।इसी कारण पंडितों के पास पूरे सावन माह के लिए रूद्राभिषेक की एडवांस बुकिंग चल रही है। बता दें कि सभी सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया। मंदिरों में घंटा-घड़ियाल की आवाज गूंजती रही। भक्तों का मानना है कि सावन में शिव मंत्रों का जाप और रूद्राभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
Foreign Minister Jaishankar Meets Chinese Counterpart Wang Yi : विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे बीजिंग, चीनी समकक्ष वांग यी के साथ कई मुद्दों पर हुई द्विपक्षीय वार्ता
Train Tips- ट्रेन में शराब पीना और बदमाशी करने पर मिलती हैं इतने साल की सजा, जानिए क्या कहता हैं नियम
दिल्ली में आपसी सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश : सौरभ भारद्वाज
झारखंड में पेसा कानून लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी संगठनों का राजभवन मार्च
दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश