अगली ख़बर
Newszop

2.16 करोड रुपए की प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त

Send Push

image

कछार (Assam), 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कछारा जिला पुलिस ने रंगपुर इलाके में तलाशी अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

इसकी जानकारी Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर कर दी. Chief Minister द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कछार पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान एक वाहन से रातापुर इलाके में एक ट्रक से 21600 प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है.

बरामद फक सिरप क कीमत अनुमानित 2.16 करोड रुपए आंकी गई है . इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस की धारा के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है.

उल्लेखनीय है कि बीते 5, 7 और 8 अक्टूबर को पड़ोसी जिला श्रीभूमि के Assam-मिजोरम सीमावर्ती इलाके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया. इस मामले में तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस की चौकसी के बावजूद प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध तस्करी का सिलसिला जारी है.

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें