अगली ख़बर
Newszop

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के छेड़छाड़ के आरोपित पर होगी सख्त कार्रवाईः सारंग

Send Push

महिला सुरक्षा को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही सरकारः कृष्णा गौर

भोपाल, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh शासन के मंत्री विश्वास सारंग एवं कृष्णा गौर ने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ घटना को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मंत्री विश्वास सारंग ने Saturday को कहा कि Madhya Pradesh की धरती पर आई विदेशी महिला खिलाड़ियों के साथ किसी भी प्रकार की अनुचित हरकत किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जा चुका है. दोषी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की घटिया मानसिकता वाला कार्य न कर सके.

वहीं, मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि Madhya Pradesh की भाजपा सरकार महिला अपराधों के प्रति “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर कार्य कर रही है. Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने स्वयं पूरी घटना की जानकारी लेकर अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि आरोपी के खिलाफ शीघ्र चार्जशीट दाखिल कर न्यायालय से कठोरतम सजा दिलाई जाए. उन्होंने कहा कि Chief Minister डॉ. यादव ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस एवं प्रशासन को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. Chief Minister द्वारा इस प्रकरण को “चिन्हित अपराध” की श्रेणी में लाकर अति शीघ्र अन्वेषण पूर्ण कर चालान प्रस्तुत करने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर को निर्देशित किया गया है. जिला प्रशासन को यह निर्देश दिए गए हैं कि विदेशी women's cricket खिलाड़ी के साथ घटित इस घटना की गंभीरता के संबंध में न्यायालय को आग्रह किया जाए तथा इस प्रकरण के विचारण को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने हेतु अनुरोध किया जाए. प्रकरण की बेहतर पैरवी के लिए विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति के निर्देश भी दिए गए हैं.

आरोपित के खिलाफ सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी कि दोबारा इस तरह की घटना न होः सारंग

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि Indian जनता पार्टी और प्रदेश सरकार ‘महिला सम्मान’, ‘सुरक्षा’ और ‘न्याय’ के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है. Chief Minister डॉ. यादव के नेतृत्व में सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी महिला के साथ अन्याय या दुर्व्यवहार करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए. हमारी Indian संस्कृति में महिलाओं को पूजनीय माना गया है और ‘अतिथि देवो भवः’ हमारी परंपरा का अभिन्न अंग है. विदेशी महिला खिलाड़ियों के साथ इस तरह का व्यवहार न केवल निंदनीय है बल्कि यह हमारे संस्कारों और सामाजिक मूल्यों के भी विपरीत है. Indian जनता पार्टी इस प्रकार की घटनाओं को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करती.

उन्होंने कहा कि Chief Minister डॉ. यादव ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रकरण की प्रभावी पैरवी न्यायालय में की जा सके. साथ ही इंदौर पुलिस आयुक्त को आदेश दिए गए हैं कि वे पूरे मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच सुनिश्चित करें तथा निर्धारित समय-सीमा में आरोप-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करें.

सरकार पूरी संवेदनशीलता से महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा के प्रति समर्पितः कृष्णा गौर

मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि विदेशी मेहमान हमारा मेहमान होता है, उसकी सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी हमारी है. किसी ने भी इस प्रकार का अपराध किया है तो उसे Madhya Pradesh की भाजपा सरकार छोड़ेगी नहीं. मैं यह सभी को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि सभी देशी-विदेशी महिलाएं हमारे प्रदेश में पूरी तरह से सुरक्षित रहें, इसके प्रयास Chief Minister डॉ. यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार कर रही है. Madhya Pradesh में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है. Chief Minister डॉ. यादव के निर्देश पर इंदौर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज सर्वोपरि है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. हम सभी महिला सम्मान की इस परंपरा को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएँ और किसी भी प्रकार की अनुचित घटना की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें. सरकार पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति समर्पित है. विशेष लोक अभियोजक के माध्यम से इस प्रकरण की पैरवी की जाएगी. माननीय न्यायालय से भी अनुरोध किया जाएगा कि इस मामले में जल्द सुनवाई करते हुए आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें