नई दिल्ली, 28 मई . सिंगापुर ओपन 2025, बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 इवेंट में बुधवार को भारत के सत्विकसैराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुष डबल्स के राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली. भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के मुहम्मद हाइकाल और चूंग हॉन जियान को 21-16, 21-13 से सिर्फ 37 मिनट में मात दी.
मिक्स्ड डबल्स में रोहन कपूर और रुत्विका गड्डे ने अमेरिका की चेन झी यी और फ्रांसेस्का कॉर्बेट को 21-16, 21-19 से 35 मिनट के राउंड ऑफ 32 मैच में हराया. इससे पहले लक्ष्य सेन को अपने राउंड ऑफ 32 मुकाबले के दौरान चोट लगने के कारण मैच छोड़ना पड़ा. उनका मुकाबला ताइवान के लिन चुन-यी से था. मुकाबले में निर्णायक गेम के दौरान स्कोर 21-15, 17-21, 5-13 था जब लक्ष्य मैच से हटे.
महिला डबल्स में अमृता प्रमुथेश और सोनाली सिंह को जापान की दूसरी सीडेड जोड़ी, नामी मात्सुयामा और चिहारू शीदा से वॉकओवर मिला.आकार्शी कश्यप और उन्नति हूडा दोनों ने शुरूआती गेम तो जीता, लेकिन बाद में चीन की उच्च रैंकिंग वाली विपक्षी खिलाड़ियों के सामने हार गईं. आकार्शी 21-17, 13-21, 7-21 से तीसरी सीड हान यू के हाथों हार गईं, जबकि उन्नति 21-13, 9-21, 15-21 से दूसरी सीड वांग झी यी से पराजित हुईं.
अनुपमा उपाध्याय को ताइवान की सुंग शुओ युन ने 12-21, 16-21 से हराया.
दिन के बाकी मुकाबलों में महिला डबल्स की जोड़ी ट्रीसा जॉली-गायत्री गोपीचंद और वैश्नवी खडकेकर-अलीशा खान मैदान में उतरेंगी.
———–
दुबे
You may also like
हरियाणाा से हवाई अड्डे की राह हुई आसान,द्वारका एक्सप्रेस-वे पर टनल का ट्रायल रन शुरू
सिरसा: सांसद सैलजा ने सीएम को लिखा पत्र, स्ट्रीट वेंडर्स के हक में उठाई आवाज
पानीपत: बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक को लूटा, मामला दर्ज
अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर दौड़ी झज्जर की महिलाएं, दिखाई प्रतिभा
हिसार के कण-कण में अणुव्रत की गूंज : डॉ. कुसुम लूनिया