देहरादून, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। आज सुबह देहरादून समेत कुछ इलाकों के आसमान में बादलों के साथ ही चटख धूप खिली है। मौसम विभाग ने आज हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 0चारधाम यात्रा से जुड़े जनपदों चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है। लगातार हो रही बारिश से संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि यात्री मौसम की अपडेट लेकर ही यात्रा पर निकलें। आने वाले दिनों में बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
राजस्थान: हॉस्टल में छुपे थे लॉरेंस के गुर्ग, थी व्यापारी पर नजर, बड़ी साजिश से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज