Next Story
Newszop

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : राज्य मंत्री रजनी तिवारी

Send Push

झांसी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह की विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने सभी उपाधि एवं पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, उनके गुरुजनों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि झांसी वीरों और वीरांगनाओं की भूमि है और यहां की बेटियां देशभर के लिए प्रेरणा देती हैं।

राज्य मंत्री ने सुभद्रा कुमारी चौहान की पंक्तियों “खूब लड़ी मर्दानी” का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां की बेटियां छोटे दीपक की तरह हैं, जो बड़े से बड़े अंधकार को दूर कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां भी दीपक की तरह होती है जो न केवल स्वयं प्रकाशित रहती है बल्कि समाज और वातावरण को भी रोशन करती हैं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह अवसर है जीवन का नया अध्याय शुरू करने का। यह आपके परिश्रम, लक्ष्य और संकल्प से तय होगा कि आप समाज, प्रदेश और देश को किस प्रकार आगे बढ़ाते हैं।

लक्ष्य : विकसित भारत – विजन 2047

राज्य मंत्री ने कहा कि भारत ने हाल ही में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया है। अब हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री के विज़न 2047 के अनुरूप भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाना है। इसमें युवाओं और छात्रों का योगदान सबसे अहम होगा। राज्य मंत्री ने कहा कि आज का भारत बदल चुका है। पहले हम विकसित देशों की श्रेणी में पीछे होते थे, लेकिन अब हम 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं और अब तीसरा स्थान हासिल करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने शिक्षा, राष्ट्र और समाज निर्माण के नए द्वार खोले हैं, जिनका सकारात्मक प्रभाव आने वाले वर्षों में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।

प्रदेश में शिक्षा का नया दौर

उन्होंने बताया कि पहले प्रदेश के 18 मंडलों में से 8 में सरकारी विश्वविद्यालय नहीं थे, लेकिन आज प्रत्येक मंडल में विश्वविद्यालय है। प्रदेश सरकार अब क्वांटिटी की बजाय क्वालिटी पर अधिक ध्यान दे रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Loving Newspoint? Download the app now