– 30 दिन में रिपोर्ट मांगी
भोपाल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने गुरुवार को भोपाल में Madhya Pradesh राज्य अल्पसंख्यक आयोग में समीक्षा बैठक की. इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अवर सचिव सुनील कुमार सिंह ने की. अवर सचिव सिंह ने Madhya Pradesh में अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय से जुड़ी 54 तथा जैन समुदाय से संबंधित 22 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इन शिकायतों पर विस्तृत रिपोर्ट 30 दिवस में Madhya Pradesh राज्य अल्पसंख्यक आयोग से प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में बीते तीन महीनों में प्राप्त हुई नौ शिकायतों पर भी चर्चा की गई. अवर सचिव सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कई मामलों का समयबद्ध निराकरण किया जा चुका है जबकि कुछ मामलों में जानकारी मिलने के बाद जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा.
बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक भूपेन्द्र कुमार गोयल, अल्पसंख्यक आयोग की सचिव पल्लवी वैद्य, उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी डॉ. आलोक निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी केवलारी पांजल पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक ग्रामीण बैंक छिंदवाड़ा गौतम बोरसे, सहायक संचालक इतिशा जैन, सहायक संचालक सुमित रघुवंशी तथा सहायक संचालक योगेन्द्र राज सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Dhanteras Laxmi Ganesh Murti : धनतेरस पर मूर्ति खरीदते समय ध्यान दें ये वास्तु और शुभ संकेत
स्मिता पाटिल की जयंती पर नंदिता दास की भावुक श्रद्धांजलि
सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया
रूस से तेल? डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर अब विदेश मंत्रालय ने कर दिया सबकुछ क्लियर
Bedroom Vastu Tips : बेडरूम में ये चीजें रखना आपके लिए हो सकता है खतरनाक साबित