जाग्रेब(क्रोएशिया), 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत के युवा ग्रैंडमास्टर और मौजूदा विश्व चैम्पियन डी. गुकेश ने ग्रैंड चेस टूर (जीएसटी) 2025 के दूसरे दिन गुरुवार को नॉर्वे के विश्व नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को छठे राउंड में हराकर सनसनी फैला दी। इस जीत के साथ गुकेश टूर्नामेंट में 10 अंकों के साथ एकल बढ़त पर पहुंच गए हैं।
पहले दिन की समाप्ति पर गुकेश संयुक्त लीडर थे, लेकिन अब उन्होंने खुद को सबसे आगे कर लिया है। इससे पहले चौथे और पांचवें राउंड में उन्होंने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव और अमेरिका के फाबियानो कारुआना को शिकस्त दी थी।
कार्लसन ने गुकेश के खिलाफ मैच से पहले एक बयान में कहा था कि वे इस मुकाबले को ऐसे लेंगे जैसे वे किसी “कमजोर खिलाड़ी” से खेल रहे हों।
उन्होंने कहा था, गुकेश ने यहां पिछली बार अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन यह अभी साबित होना बाकी है कि वह इस फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं… मैं उसे कमजोर खिलाड़ियों में से एक मानकर खेलूंगा।
लेकिन गुकेश ने बोर्ड पर शानदार चालों से करारा जवाब दिया और पूर्व विश्व चैम्पियन को चित कर दिया।
गुकेश और कार्लसन के बीच यह तीन मुकाबलों की श्रृंखला का पहला मैच था, जिसे रैपिड फॉर्मेट में खेला गया। आने वाले दो मुकाबले ब्लिट्ज फॉर्मेट में खेले जाएंगे।
गुकेश की यह जीत सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि भारतीय शतरंज के बढ़ते प्रभुत्व की भी प्रतीक बन गई है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Vivo T3 5G की इतनी बड़ी छूट पहली बार! ऑफर पाने का तरीका जानिए
मोदी सरकार की धमाकेदार योजना! अब हर बेरोजगार युवा को मिलेगी नौकरी और हर महीने पैसे!
रूस से तेल ख़रीदने पर भारत के ख़िलाफ़ यूएस के 500 फ़ीसदी टैरिफ़ की चर्चा
Devshayani Ekadashi: देवशयनी एकादशी का क्या है महत्व? जानिए पूजा का सही समय
मजार की उम्र बनी विवाद की जड़! जयपुर के महारानी कॉलेज में 5, 25 या 125 साल पुरानी होने का दावा, जल्द उठेगा सच्चाई से पर्दा