श्रीनगर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर की मंत्री सकीना इटू ने शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा प्रशासन पर बार-बार अनुरोध के बावजूद ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की छुट्टी न बदलने पर निशाना साधा।
जम्मू-कश्मीर में इस्लामी चंद्र कैलेंडर के अनुसार ईद-ए-मिलाद-उन-नबी शनिवार को मनाई जा रही है। हालाँकि, प्रशासन के अवकाश कैलेंडर के अनुसार इस त्योहार के उपलक्ष्य में छुट्टी शुक्रवार को मनाई जा रही है।
मंत्री ने उपराज्यपाल प्रशासन पर लोगों की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया क्योंकि उन्होंने छुट्टी शुक्रवार से शनिवार तक नहीं बदली। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है कि दुनिया भर के मुसलमानों के लिए एक पवित्र अवसर ईद-ए-मिलाद जम्मू-कश्मीर में सही तारीख पर छुट्टी के रूप में नहीं मनाया जाता है। अगर इसका पालन नहीं किया जाता है तो चाँद दिखने का क्या मतलब है।
उन्होंने कहा कि छुट्टी बदलने के लिए निर्वाचित सरकार के बार-बार अनुरोध के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मंत्री ने आगे कहा कि यह लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ है। ऐसे फैसले चुनी हुई सरकार के हाथों में होने चाहिए।
उपराज्यपाल प्रशासन ने पहले भी ईद की छुट्टियों में बदलाव करने से इनकार कर दिया था।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
ट्रंप का पीएम मोदी को 'ग्रेट प्राइम मिनिस्टर' बताने के बाद दोनों देशों के कैसे होंगे रिश्ते?
राजस्थान: भारी जलस्तर बढ़ने पर जवाई बांध के खोले गए 7 गेट, जालोर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली में यहां` राेजान लगती है सेल मिल जाते हैं 500 रुपये में ब्राइडल लहंगे
Bigg Boss 19: कुनिका ने तान्या को कहा मगरमच्छ और फरहाना को गिरगिट, दूसरे हफ्ते के अंत में हुई वाइल्डकार्ड एंट्री
पटौदी महल में` भूतों का डेरा आधी रात को सुनाई दी चीखें बहू ने कहा– किसी ने मारा थप्पड़