मंदसौर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सावन माह के अंतिम सोमवार 4 अगस्त की बेला में भूतभावन भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव भक्तों का हाल चाल जानने राजसी अंदाज में शाही रथ में सवार होकर निकलेंगे और जनता का दुुख दूर करेंगे। सुबह रजत प्रतिमा का अभिषेक पूजन अर्चन कर भव्य नयनाभिराम श्रृंगार कर रथ में विराजित किया जायेगा। राजसी सवारी में इस वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी सम्मिलित रहेगे। सवारी को लेकर भक्तों में अपार उत्साह बना हुआ है। सवारी के प्रचार प्रसार हेतु एक वाहन रैली रविवार को नगर में निकाली गई।
भगवान श्री पशुपतिनाथ प्रात: काल आरती मंडल द्वारा बताया कि राजसी सवारी का यह 29 वां वर्ष है, वर्ष भर में एक बार सावन मास के अंतिम सोमवार को रजत प्रतिमा के दर्शन भक्तजन करते है इसके लिए भगवान के रथ को भव्य रूप से सजाया गया है उसमें भगवान की रजत प्रतिमा का नयनाभिराम श्रृंगार कर विराजित किया जायेगा। राजसी सवारी में शिव की पूरी बारात सम्मिलित रहेगी। जिसमें क्रम वार अनुसार सबसे आगे किशोर बैण्ड, महांंकालेश्वर व्यायामशाला अखाड़Þा, नालछा माता मंदिर की झांकी, खड़े बालाजी की झांकी, शिवजी की झांकी, राम दरबार की झांकी साथ ही दिल्ली का जय जिनेन्द्र लाइव बैण्ड, महाराणा प्रताप की झांकी, धार की ताशा पार्टी, शिव परिवार की झांकी, राधाकृष्ण की झांकी, मुंबई के ढोल, खड़े शिवाजी की झांकी, नासिक ढोल वड़ोेदरा, कालका माता, शमशान की झांकी, बड़ा डमरू, अघोडी पार्टी, महांकाल हाथी के साथ, पुलिस प्रशासन का बैण्ड, महिलाओं का कलश दल, युुवतियों का गरबा नृत्य, मातृशक्ति डमरू मंडल, ढोल पार्टी, भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का राजसी रथ, ओखाबाउजी की झांकी, स्वच्छता मिशन की झांकी सवारी की शोभा बढ़ायेंगे।
यह करेंगे भगवान की रजत प्रतिमा का पूजन अर्चन
भगवान की रजत प्रतिमा का पूजन, अभिषेक सुबह विद्वान पंडितों के आचार्यत्व में किया जायेगा,इसके बाद रजत प्रतिमा को रथ में श्रृंगार कर विराजित किया जायेगा। यहां अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुुर्र्गा पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंंत शर्मा, कलेक्टर अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद पूजन अर्चन आरती करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like
'कूली' के प्री-रिलीज इवेंट में नागार्जुन बोले- 'लोकेश के साथ काम करना सपने जैसा'
120 बहादुर : 'वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है', फरहान अख्तर स्टारर फिल्म का टीजर आउट
बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम को 14वीं बार मिली पैरोल, 40 दिन के लिए जेल से बाहर,
राजस्थान में शर्मसार कर देने वाली घटना! दिनकर का वादा कर विदेशी महिला के साथ किया बलात्कार, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Petition Demanding Restoration Of State Status To Jammu And Kashmir : जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाली की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई