कोलकाता, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News). बुधवार की सुबह से ही कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में आसमान बादलों से घिरा रहा. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे विश्वकर्मा पूजा के आयोजनों पर असर पड़ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर अब Jharkhand तक पहुंच गया है. इसके चलते राज्य में नमी बढ़ी है और पश्चिमी जिलों में इसका प्रभाव ज्यादा दिखाई देगा. यहां कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
कोलकाता सहित गंगीय दक्षिण बंगाल के जिलों में बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. हालांकि, मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल भारी बारिश का खतरा नहीं है. दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा, लेकिन रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
विभाग ने बताया कि गुरुवार से बारिश में कमी आ सकती है और शनिवार तक मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. वहीं रविवार यानी महालया के दिन फिर से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश रुकने के बाद उमस और चिपचिपी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.
उत्तर बंगाल में बारिश का सिलसिला शुक्रवार तक जारी रहेगा. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचBihar और अलीपुरद्वार जिलों में बुधवार से गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरी हिस्सों के कई अन्य इलाकों में भी अलग-अलग समय पर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.
You may also like
राहुल गांधी ने लगाया वोटरों के नाम डिलीट करने का आरोप, चुनाव आयोग को घेरा
Video: लड़की के बिस्तर पर रेंगता खतरनाक सांप, पूँछ पकड़ कर सो रही, वीडियो देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े
IND vs WI Test Series- टेस्ट सीरीज के लिए भारत आएंगे वेस्टइंडीज के ये 15 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज बोर्ड ने इस दिग्गज खिलाड़ी को किया बाहर
मुगलों के समय नहीं था सीमेंट, फिर कैसे बना ताजमहल? रहस्य खोलती यह कहानी!
Asia Cup 2025- पाकिस्तान और UAE का मैच 1 घंटे देरी से शुरु हुआ, अपने ही फैसले से पलटी PCB, जानिए पूरी वजह