सिरसा, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा के अधिवक्ता अमित सिहाग पर दर्ज की गई एफआईआर को लेकर पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच चल रहा विवाद शुक्रवार को समाप्त हो गया है। पुलिस ने अधिवक्ता अमित सिहाग पर दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। इस मामले को लेकर अधिवक्ता पिछले कई दिनों से नो वर्क पर चल रहे थे। अब सोमवार से वकील काम पर लौटेंगे। यह जानकारी जिला बार संघ के प्रधान गंगाराम ढाका ने शुक्रवार को जिला बार में मीडिया से बातचीत में दी।
गंगाराम ढाका ने बताया कि अन्याय के खिलाफ लड़ना अधिवक्ताओं का काम है।इस मामले में पुलिस द्वारा की गई एकतरफा कार्रवाई को लेकर सिरसा कोर्ट में वर्क सस्पेंड चल रहा था। वहीं शुक्रवार को सिरसा बार की कॉल पर पूरे हरियाणा की बार में वर्क सस्पेंड कर दिया गया, जिससे प्रदेश भर की अदालतों में कार्रवाई बंद हो गई और आम जनता को परेशानियां झेलनी पड़ीं। प्रदेश की बार में वर्क सस्पेंड के बाद सरकार व अधिकारी हरकत में आए।
उन्होंने बताया कि भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा व जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट ने इस संबंध में सरकार की ओर से मध्यस्थता करते हुए अधिवक्ता अमित सिहाग पर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करवाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। वहीं भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ने कहा कि पुलिस व जनता के बीच न्यायिक व्यवस्था में अधिवक्ता बहुत महती भूमिका निभाते हैं। जब उन्हें मामले से अवगत करवाया गया तो वह मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामले को लेकर आए। इसके बाद सरकार की ओर से डीजीपी को तुरंत मामले के पटाक्षेप के आदेश दिए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
Haryana Weather Alert : हरियाणा में कल मौसम लेगा खतरनाक मोड़, 23 अगस्त का मौसम कैसा होगा?
ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, बैंक खातों को किया फ्रीज
यशराज फिल्म्स की खोज थीं गौहर खान और वाणी कपूर, ऐसे शुरू हुआ फिल्मी सफर
डिंपल यादव ने BJP को दिया वोट? सपा विधायक पूजा पाल के चिट्ठी से हंगामा, पढ़कर उड़ जाएंगे होश!
अमित शाह 24 को ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस और विठ्ठलभाई पटेल पर प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन