पश्चिम मेदिनीपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .जिले के दासपुर थाना अंतर्गत सुरतपुर गांव में एक सामूहिक मनसा पूजा का प्रसाद खाने के बाद लगभग 150 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. sunday को गांव में मेडिकल टीम और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच चुके हैं.
सूत्रों के अनुसार, सुरतपुर गांव में कई वर्षों से सामूहिक मनसा पूजा आयोजित की जाती है. Saturday रात पूजा कमिटी की ओर से भक्तों के लिए खिचड़ी भोग (प्रसाद) का आयोजन किया गया था. बताया जा रहा है कि करीब 300 से अधिक लोगों ने यह प्रसाद ग्रहण किया, जिनमें खरदा विष्णुपुर और रूपनारायणपुर गांवों के भी कई लोग शामिल थे. Saturday रात से ही ग्रामीणों में उल्टी और दस्त की समस्या शुरू हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
जैसे-जैसे स्थिति गंभीर होती गई, दासपुर–1 ब्लॉक के बीडीओ दीपंकर विश्वास ने रात से ही इलाज की व्यवस्था शुरू की. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया, जहां बीमारों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. जिनकी हालत बिगड़ रही है, उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है.
sunday सुबह बीडीओ दीपंकर विश्वास, दासपुर–1 पंचायत समिति के अध्यक्ष सुकुमार पात्र और राजनगर ग्राम पंचायत के प्रधान और उपप्रमुख मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
अब तक पांच लोगों की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही, पानी के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि बीमारी की वजह पानी में कोई संक्रमण तो नहीं.
पंचायत समिति के अध्यक्ष सुकुमार पात्र ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और सभी मरीजों का इलाज चल रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
हिमाचल में 21 अक्टूबर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का अनुमान
डीआरआई ने 5.01 करोड़ रुपये के चीनी पटाखे किए जब्त, चार गिरफ्तार
शादी कि पहली रात पर दूल्हा-दुल्हन के मन में उठते` हैं ये अजीबोगरीब सवाल जानकर आप भी कहेंगे सही बात है
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लिया पति का` बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
खाने से पहले थाली के चारों ओर जल क्यों छिड़कते` हैं? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण