कोलकाता, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । सियालदह स्टेशन के पास से पुलिस ने बुधवार तड़के एक युवक को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान पंकज विश्वास उर्फ मिष्टि के रूप में हुई है, जो पॉटरी रोड इलाके का निवासी है।
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब साढ़े पांच बजे गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने स्टेशन के समीप एक युवक को तेज़ क़दमों से जाते देखा। शक होने पर जब उसे रोका गया तो उसने भागने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे धर दबोचा। तलाशी के दौरान युवक की टी-शर्ट के नीचे से एक आग्नेयास्त्र बरामद हुआ। पूछताछ में उसके जवाब संदिग्ध पाए गए। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह हथियार लेकर स्टेशन के आसपास क्यों घूम रहा था।
सियालदह स्टेशन के आसपास मोबाइल चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। इसी शक में पुलिसकर्मियों ने युवक का पीछा किया और पकड़ लिया। फिलहाल आरोपित से पूछताछ जारी है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
आजीवन कारावास से दंडित 156 कैदी स्वतंत्रता दिवस पर एमपी जेलों से होंगे रिहा
कुंभ मेला एरिया में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की याचिका पर हाईकोर्ट ने प्राधिकरणों से मांगी रिपोर्ट
संवेदनशील क्षेत्रों के लिए असम में हथियार लाइसेंस के लिए डिजिटल पोर्टल लॉन्च
जन्म से दृष्टिहीन छह वर्ष की बालिका अब देखेगी किसी और की आँखों से दुनिया
स्वतंत्रता का अलख जगाने जिलेवासियों ने लगाई दौड़