अररिया 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षात्मक-सह-उन्मुखीकरण बैठक में मध्याह्न भोजन योजना, बिहार द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया एवं जिला समन्वयक सरोज कुमार तिवारी को राज्य में विद्यालयों में तिथि भोजन के आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम पटना स्थित चाणक्य होटल में आयोजित की गई जहां सभी 38 जिलों से आए हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समन्वयक, स्वास्थ्य एवं यूनिसेफ के राज्य स्तरीय पदाधिकारी, प्रतिनिधियों के उपस्थिति में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में यह सम्मान जिला अररिया को मिला।
उल्लेखनीय है कि अररिया जिले के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत तिथि भोजन का आयोजन राज्य के अन्य जिलों की अपेक्षा सर्वाधिक विद्यालयों में आयोजन हुआ जिसके लिए अररिया जिला को प्रथम स्थान पाने के लिए यह सम्मान मिला। संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिले को यह सम्मान मिलने पर विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों एवं जिला, प्रखंड स्तर के मध्याह्न भोजन योजना के पूरी टीम को बधाई देते हुए आगे भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने हेतु प्रयास करने पर जोर दिया जाएगा।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन रोहित कुमार चौरसिया ने बताया कि जिले में मध्याह्न भोजन योजना के बेहतर संचालन हेतु लगातार आवश्यक प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विनायक मिश्र, निदेशक मध्याह्न भोजन योजना, रूपेंद्र सिंह, सहायक निदेशक मध्याह्न भोजन योजना, डॉ प्रगति, पोषाहार विशेषज्ञ, एसीपी संगीता गिरी, यूनिसेफ प्रतिनिधि प्रकाश सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
इतिहास का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमें – जानिए क्यों कांपते थे दुश्मन˚
सइयारा: एक चिकित्सा प्रेम कहानी की समीक्षा
पंचकूला में जुआ और शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सुबह-सुबह उठते ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक˚
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच का ऐलान, बिना इंटरनेशनल मैच खेले जिम्मेदारी