मुर्शिदाबाद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal के फरक्का में जीआरपी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. Uttar Pradesh से बांग्लादेश में मोबाइल फोन की तस्करी के प्रयास के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से 147 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इन मोबाइलों की तस्करी के पीछे कोई साजिश तो नहीं है और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों के नाम दाऊद इब्राहिम (24) और तहीरूप शेख (25) हैं. दोनों मालदह जिले के कालियाचक इलाके के निवासी हैं.
फरक्का जीआरपी के मुताबिक, दोनों आरोपित Uttar Pradesh से अप ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस ट्रेन से फरक्का पहुंचे थे. जैसे ही वे न्यू फरक्का स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरे और कालियाचक जाने की तैयारी कर रहे थे, जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें धर दबोचा.
जांच के दौरान दोनों के बैग से 147 मोबाइल फोन बरामद हुए. जब उनसे मोबाइलों के स्रोत और उद्देश्य के बारे में पूछा गया, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन मोबाइलों को बांग्लादेश भेजने के पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क या आतंकी साजिश तो नहीं है. sunday को दोनों आरोपितों सात दिन की पुलिस हिरासत के आवेदन के साथ अदालत में पेश किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
बल्ले पर नहीं लगी गेंद, फिर भी भारत को मिल गए 5 रन, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान से हुई बड़ी गलती
अहोई अष्टमी 2025: बच्चों की लंबी उम्र के लिए करें ये खास व्रत, जानें सही समय और पूजा विधि
शादी के बाद हुआ इश्क़, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की मौत की साजिश!
क्या है 'तुम्बाड' की 7वीं वर्षगांठ पर सोहम शाह का खास संदेश?
महिला और पुरुष की सेक्स लाइफ के लिए` वरदान होती है इलायची, जाने इसे खाने के धांसू वाले फायदे