रांची, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . ऑल इंडिया पोस्टल-आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन, Jharkhand की ओर से Saturday को रांची जीपीओ सभागार में बैठक आयोजित हुई.
इस अवसर पर एसोसिएशन के राज्य सचिव एमजेड खान ने कहा कि Jharkhand में वर्षों से फैमिली पेंशन का मुद्दा प्रशासनिक उदासीनता के कारण लंबित है. इससे दर्जनों पेंशनर्स महीनों से भुखमरी के कगार पर हैं. खान ने कहा कि Jharkhand में सैकडों पोस्टमैन का जनवरी 96 से बढ़े हुए वेतन भुगतान का मामला सात साल से लंबित चला आ रहा है. इसे लेकर एसोसिएशन ने आंदोलन किया गया. इसके बावजूद अबतक कोई सार्थक पहल नहीं हुई.
खान ने कहा कि बीते 25 मार्च को संसद में वित्त विधेयक के माध्यम से पेंशन अधिनियम में संशोधन पारित करना गलत है. इससे आठवें वेतन आयोग के लाभ से पेंशनर्स को वंचित किया जा सकता है. इसके अलावा टर्म ऑफ रेफरेंस में भी पेंशनर्स की चर्चा नहीं है. इसका मतलब है ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) भी सरकार के निशाने पर है. सरकार इस व्यवस्था को समाप्त करने की योजना बना रही है.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डी राय ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि डाक निदेशक Jharkhand परिमंडल से भेंट कर उचित करवाई करने के लिए दबाव बनाया जाएगा.
इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई तो राज्यस्तरीय धरना दिया जाएगा.
बैठक में एमजेड खान, साधन कुमार सिंहा, बिपिन चौधरी, त्रिवेणी ठाकुर, हरि राम तिवारी, रमेश सिंह, केडी राय, हसीना तिग्गा, फूलमणि बिलुंग सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

देश की सबसे अत्याधुनिक तकनीक से तैयार हो रहा है पीवीयूएनएल प्लांट : सीईओ

निगम ने अभियान चलाकर हटाया छह अवैध होर्डिंग्स

आरोप : दो बहुओं ने वृद्ध सास को बेरहमी से पीटा, डाई पिलाने की कोशिश

मध्य प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप: हत्या और डकैती के मामले सामने आए

शराब का सीमित सेवन और नई भाषाएँ: शोध में दिलचस्प निष्कर्ष




