Next Story
Newszop

आज़मगढ़ में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत, एक घायल

Send Push

आज़मगढ़, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News). Uttar Pradesh के आज़मगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा सूरहन मोड़ के पास हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी. दुर्घटना के बाद बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दो युवकों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान मोहम्मद सैफ (16 वर्ष) पुत्र बेचू और कसरू (17 वर्ष) पुत्र इरफान, निवासी कौरागहनी, थाना सरायमीर के रूप में हुई. वहीं, घायल अभिषेक (21 वर्ष) पुत्र दारा, निवासी भूलंडीह, थाना बरदह ने बुधवार सुबह हायर सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

चौथे युवक गगन पुत्र पप्पू, निवासी भूलंडीह, थाना बरदह का इलाज जौनपुर जिले के हायर सेंटर में चल रहा है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

Loving Newspoint? Download the app now