Next Story
Newszop

करोड़ो की चाइनीज ई सिगरेट तस्करी मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

Send Push

पूर्वी चंपारण,28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।रक्सौल में बहुचर्चित 2 करोड़ 68 लाख रुपये मूल्य की चाइनीज ई सिगरेट तस्करी मामले के दोनों मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान मदन साह और लक्ष्मण प्रसाद के रूप में हुई है। दोनों को हरैया थाना पुलिस ने रक्सौल एसडीजीएम कोर्ट द्वारा जारी गैरजमानती वारंट के आधार पर नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है,कि बीते साल दिसंबर माह में रक्सौल स्टेशन से दिल्ली भेजे जा रहे एक पार्सल से कस्टम विभाग ने भारी मात्रा में चाइनीज सिगरेट जब्त की थी। यह सिगरेट फर्जी दस्तावेजों के सहारे कॉस्मेटिक्स सामान के रूप में बुक कराई गई थी। उक्त कारवाई भारतीय कस्टम ने गुप्त सूचना के आधार पर करते हुए रक्सौल स्टेशन के प्लेटफार्म से चाइनीज ई सिगरेट की इस बड़ी खेप को बरामद किया था। इस दौरान रक्सौल जीआरपी और कस्टम अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी।

रक्सौल जीआरपी प्रभारी ने दबंगई दिखाते हुए कस्टम टीम को चार घंटे तक थाने में बिठाए रखा था। इतना ही नहीं, मुख्य आरोपी कैमरे के सामने यह झूठा बयान देता नजर आया था कि उसने डेढ़ लाख रुपये कस्टम सुपरिटेंडेंट को रिश्वत में दिए हैं। उस समय जीआरपी की भूमिका पर भी कई सवाल उठे थे, और मामला तूल पकड़ने के बाद जीआरपी बैकफुट पर आ गई थी। कस्टम विभाग ने इस मामले में स्वतंत्र रूप से प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। जिसके बाद ई सिगरेट तस्करी के आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और रक्सौल कस्टम को लगातार चकमा दे रहे थे। आखिरकार हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया है।

गौरतलब है,कि इस मामले में एक सप्ताह पूर्व रक्सौल स्टेशन के पार्सल अधीक्षक और बुकिंग क्लर्क को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है। उन पर समानों की हेराफेरी और तस्करों से मिलीभगत के गंभीर आरोप हैं। दोनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय तस्कर गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार इन तस्करो से पूछताछ के आधार पर सुरक्षा एजेंसियां पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए जांच तेज कर दी है। बताया जा रहा है,कि इनके खुलासे के बाद रेलवे व प्रशासनिक अधिकारियो के साथ तस्कर गठजोड़ बेनकाब हो सकते है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now