हरिद्वार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं यूजीसी द्वारा निर्देशित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस के समापन पर गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग ने साइकलिंग एवं ट्रैकिंग इवेन्ट आयोजित किए।
इस अवसर पएसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए प्रसन्न रहना अत्यन्त आवश्यक है। युवाओं को सप्ताह में तीन दिन साइकिलिंग एवं ट्रैकिंग अवश्य करनी चाहिए। तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत सामाजिक जागरूकता, व्याख्यानमाला, स्वस्थ्य जीवन के लिए योग, कबड्डी प्रतियोगिता, टग ऑफ वार (रस्साकसी) जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिसका समापन साइकलिंग एवं ट्रैकिंग के माध्यम से सम्पन्न हुआ। ओलम्पिक एवं विश्व चैम्पियनशिप के श्रेष्ठतम खिलाडियों के नाम पर बनाये गये छात्रों के हाउस मे रस्साकसी की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अजमेर सिंह हाउस, दूसरा स्थान शक्ति सिंह हाउस तथा तीसरा स्थान अभिनव बिन्द्रा हाउस की टीमों ने प्राप्त किया।
प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल डॉ. अजय मलिक ने कहाकि खेल जिन्दगी में उमंग एर्वं ऊर्जा पैदा करते है। सभी को खेलों के साथ सम्बंध बनाये रखना चाहिए। साइकलिंग एवं ट्रैकिंग इवेन्ट का शुभारम्भ दयानंद स्टेडियम से किया गया, जहां डॉ. कपिल मिश्रा तथा सुनील कुमार ने टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साइकलिंग के बाद ट्रैकिंग के लिए छात्र मंशादेवी तक पहुंचे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अरूण कुमार, सुनील कुमार, प्रो. मयंक अग्रवाल, डॉ. अनुज कुमार, राजेन्द्र सिंह, कुलदीप सहित अनेक पाठयक्रमों के छात्र उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Arshdeep Singh इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के लिए बना सकते हैं महारिकॉर्ड
डॉक्टर की शर्मनाक करतूत: नसबंदी के लिए गई महिला का गर्भाशय ही निकाल दिया!
जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष को एसीबी ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने लोगों की समस्याएं सुन दिया ठोस कार्यवाही का आश्वासन
कोबरा के डसने से 11 वर्षीय बालिका की मौत, घर में मचा कोहराम