जयपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । ब्राह्मण समाज के युवाओं के शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन के स्वप्न को साकार करने वाला एक भव्य केन्द्र अब जयपुर की धरती पर खड़ा हो चुका है। विप्र फाउंडेशन की ओर से नवनिर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ (सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च ) का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस अवसर पर नीरजा मोदी स्कूल ग्राउंड में दोपहर 3 बजे ब्राह्मणों का महासंगम होगा जिसे मुख्यमंत्री सहित प्रमुख वक्ता संबोधित करेंगे। इससे पूर्व 2 बजे से गौ ऋषि प्रकाश दास महाराज राष्ट्र भक्ति ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति देंगे।
विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने बताया कि एक लंबे अरसे के बाद समाज के बालक-बालिकाओं को एक ही छत के नीचे शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, कौशल विकास, कन्या छात्रावास, ई-लाइब्रेरी और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी तमाम सुविधाएं मिलने जा रही हैं। सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च समाज के युवाओं के संपूर्ण विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उद्घाटन समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य आदि की भी गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
वंदन पर्व
शुक्रवार को उद्घाटन की पूर्व संध्या पर विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (विक्की) की ओर से वंदन पर्व का आयोजन राजस्थान कन्वेंशन सेंटर में शाम 5 बजे से होगा। इसमें देश-प्रदेश के प्रमुख उद्योगपति एवं व्यवसायी राजस्थान के विकास तथा समाज के युवाओं के स्वावलंबन पर विचार मंथन करेंगे। इस आयोजन में राजस्थानी थीम की झलक होगी। साफा पहनाकर स्वागत किया जाएगा और ज्ञानपीठ निर्माण में सहयोग देने वाले उद्यमियों का सम्मान किया जाएगा। रात्रिभोज का भी आयोजन रहेगा।
ज्ञानपीठ की गतिविधियों के संचालन के लिए 15 सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें पूर्व पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज चेयरमैन, राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा कार्यकारी चेयरमैन और सतीश चंद्र शर्मा सदस्य सचिव के रूप में सेवाएं देंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
धरोई बांध से भारी पानी छोड़े जाने के कारण अहमदाबाद में एहतियाती कदम उठाए गए
तेलंगाना: दलबदल करने वाले 10 में से 9 विधायक सीएम रेवंत रेड्डी से मिले
केरल के मंदिर में शाकाहारी मगरमच्छ का अद्भुत रहस्य
गाय के गोबर से इको-फ्रेंडली निर्माण: हरियाणा के डॉक्टर की अनोखी पहल
भोपालः भगवान श्री गणेश की 80 हजार से अधिक प्रतिमाएं सुगमता के साथ हुईं विसर्जित