जलपाईगुड़ी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . तृणमूल युवा कांग्रेस के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष राममोहन राय ने राहत शिविरों में रह रहे बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाया है. जिला अध्यक्ष राममोहन राय Monday रात मयनागुड़ी के खटोर बारी और तरार बारी इलाक़ों में भीषण बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में राहत शिविरों का दौरा किया. इस दौरान शिविर में मौजूद बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाया. उल्लेखनीय है कि ये दोनों इलाके पांच अक्टूबर को आई विनाशकारी बाढ़ में तबाह हो गए थे. कई परिवार अभी भी राहत शिविरों में है. जिला अध्यक्ष राममोहन राय दिवाली की रात वहां पहुंचे और ख़ुद मिट्टी के दीये जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की. उन्होंने राहत शिविरों में रह रहे बच्चों को पटाखे और मिठाइयां दी. इस दौरान स्थानीय तृणमूल नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
दिल्ली: छठ घाटों पर पूर्वांचल की लोक संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे विशेष इंतजाम: कपिल मिश्रा
भाई दूज पर खास: टीवी पर भाई-बहन के रिश्ते को दर्शाने वाले बेहतरीन धारावाहिक
मोहसिन नकवी ने 10 नवंबर को भारत को एशिया कप ट्रॉफी सौंपने की पेशकश की
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सिपाही पर लगाया उगाही का आरोप, गिरफ्तारी की मांग
सरकार का बड़ा फैसला: 21 अक्टूबर से बदल गए राशन कार्ड के नियम, जान लो आप भी अभी