Next Story
Newszop

सऊदी प्रो लीग 2024-25: खिताबी दौड़ में पिछड़ा अल नासर, अल इत्तिहाद से हार के बाद चौथे स्थान पर फिसला

Send Push

नई दिल्ली, 8 मई .क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम अल नासर को सऊदी प्रो लीग के एक अहम मुकाबले में अल इत्तिहाद के खिलाफ 2-3 की हार का सामना करना पड़ा. अल-अव्वल पार्क में खेले गए इस मुकाबले में अल नासर ने दो गोल की बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में टीम ने वह बढ़त गंवा दी. रोनाल्डो इस मैच में गोल करने में नाकाम रहे.

तीसरे मिनट में सादियो माने ने दिलाई बढ़त

अल नासर की शुरुआत जबरदस्त रही और तीसरे मिनट में ही सादियो माने ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. यह मौका उन्हें इत्तिहाद के डिफेंडर अब्दुलएलाह अल-अमारी की गलती से मिला, जिनकी बैक पास किक माने के पास पहुंच गई. माने ने गेंद को कंट्रोल करने के बाद गोलकीपर प्रेड्रैग राजकोविच को छकाते हुए गेंद को नेट में डाल दिया.

पहले हाफ में 2-0 की मजबूत स्थिति में थी अल नासर

पहले हाफ के खत्म होने से पहले अल नासर ने अपनी बढ़त दोगुनी कर ली. इस बार माने ने असिस्ट किया और अयमन यहया ने बिना समय गंवाए गेंद को नेट में पहुंचाया. पहले हाफ के बाद ऐसा लग रहा था कि अल नासर आसानी से मुकाबला जीत लेगी.

बेंजेमा-कांते ने किया पलटवार, औआर ने दिलाई जीत

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही अल इत्तिहाद ने आक्रामक रुख अपनाया और पांच मिनट के अंदर वापसी के संकेत दे दिए. रोनाल्डो के पुराने साथी करीम बेंजेमा ने हेडर के जरिए गेंद को आगे बढ़ाया और इसके तीन मिनट बाद ही एन’गोलो कांते ने कट बैक पास पर शानदार गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया.

निर्णायक गोल हौस्सेम औआर के नाम रहा, जिनका पहला शॉट अल नासर के गोलकीपर बेंटो ने रोक लिया था, लेकिन रिबाउंड पर गेंद इत्तिहाद के खिलाड़ी से टकराकर नेट में चली गई.

प्वाइंट टेबल में बड़ा असर, इत्तिहाद शीर्ष पर मजबूत

इस हार के साथ अल नासर अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गया है और अब वह शीर्ष पर मौजूद अल इत्तिहाद से 11 अंक पीछे है. वहीं इत्तिहाद ने इस जीत से अपने शीर्ष स्थान को और मजबूत कर लिया है.

—————

दुबे

Loving Newspoint? Download the app now