साइक्लोथॉन-2.0 का प्रशासन एवं ग्रामीणों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, विद्यार्थियों
ने प्रस्तुतियों के माध्यम से दिया नशामुक्ति का संदेश
हिसार, 25 अप्रैल . हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से निकाली
गई ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा शुक्रवार को बरवाला पहुंची. इस अवसर पर
गांव ज्ञानपुरा एवं बरवाला में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनूप धानक,
नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरी वाला तथा बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल ने यात्रा
का स्वागत करते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने की शपथ दिलाई तथा यात्रा को यहां से हरी
झंडी दिखाकर जिला फतेहाबाद की ओर रवाना किया.
साइक्लोथॉन-2.0 साइकिल यात्रा में ओवरऑल इंचार्ज नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा,
युवा भाजपा नेता रामचंद्र गंगवा, बरवाला, बीईओ मनोज गुप्ता, जेई साहिल वर्मा, डॉ. शालु
जांगड़ा, प्रवीण सैनी, देवेन्द्र शर्मा, सरपंच मंजीत पुनिया, मोनू संदुजा, ताराचंद
नलवा, राधेश्याम इंदौरा, पूनम जांगड़ा, सुरेश कुमार, शमशेर पंघाल, युवाओं, स्कूल/कॉलेज
के विद्यार्थियों सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उपमंडल बरवाला की सीमा क्षेत्र में साइकिल
यात्रा में साइकिल चलाकर ड्रग फ्री हरियाणा बनाने का संदेश दिया.
स्कूल एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से नशा मुक्ति का
दिया संदेश
इस अवसर पर एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल ने कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन-2.0
यात्रा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुआई में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की दिशा
में शुरू की गई यह जागरूकता यात्रा जन-जन तक ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश दे रही है.
उन्होने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए साइक्लोथॉन यात्रा हरियाणा के मुख्यमंत्री
का सराहनीय प्रयास है. एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश
बेनीवाल ने स्वयं साइकिल चलाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया. उन्होंने आमजन से आह्वान
किया कि वे नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ एकजुट हो और इस अभियान को जन आंदोलन बनाएं.
साइक्लोथॉन-2.0 साइकिल यात्रा में साथ चल रहे हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर
डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि हिसार से 5 अप्रैल को यह यात्रा शुरू हुई थी और मुख्यमंत्री
नायब सिंह सैनी ने इसका शुभारंभ किया था. जिला सिरसा में यह यात्रा संपन्न होगी. उन्होंने
कहा कि साइक्लोथॉन-1 का बहुत अच्छा प्रभाव रहा था और साइक्लोथॉन-2 में पहले से भी ज्यादा
लोग हिस्सा ले रहे है. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से नशे की
रोकथाम पर संदेश दिया और एक स्वस्थ, सकारात्मक जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया. इस
जागरूकता यात्रा ने युवाओं से नशे से दूर रहने और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक
करने का आह्वान किया.
/ राजेश्वर
You may also like
सरकार ने जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरणों के लिए नियम किए अधिसूचित
कैथल के आर्य समाज स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
सोनीपत में चालकों की जालसाजी से कंपनी को करोड़ों का नुकसान, दो गिरफ्तार
नारनौलः कानून व्यवस्था कायम रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताः डॉ विवेक भारती
वक्फ संशोधन कानून: 'वैध, स्थापित कानूनी प्रक्रिया के अनुसार', केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को 10 बिंदुओं में बताया