–राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के खिलाफ करछना में जोरदार विरोध प्रदर्शन
प्रयागराज, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विपक्षी दल सत्ता से दूर होकर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी मां के लिए कहे गए अपशब्द को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। राहुल गांधी बार-बार देश को शर्मसार कर रहे हैं।
यह बातें भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहीं। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता मिश्रा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में सोमवार को रामपुर करछना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री की मां के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां व प्ले कार्ड लेकर “राहुल गांधी शर्म करो”, “राहुल गांधी माफी मांगो”, “मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”, “मां का अपमान कांग्रेस की पहचान” जैसे नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं, युवा मोर्चा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व आमजन शामिल हुए और राहुल गांधी से प्रधानमंत्री व देश की जनता से माफी मांगने की जोरदार मांग कर विरोध जताया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
बिना ATM कार्ड` के भी निकलवा सकते है कैश अपना ले ये टिप्स
ट्रंप टैरिफ से डरने की जरूरत नहीं, मोदी सरकार का ये प्लान है तैयार!
सेना से समाजसेवा तक, रणजीतसिंह सारण बने अनाथ और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का सहारा
खत्म हुआ इंतजार, नए स्वरूप में चमका नेहरू गार्डन, हुआ लोकार्पण
अपने स्तन के` दूध को बेचकर परिवार का सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च