कोलकाता, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । हावड़ा और सियालदह जैसे भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अब रेलवे प्रशासन और भी सख्त हो गया है। इन स्टेशनों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित अत्याधुनिक फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनकी मदद से भीड़ में छिपे हुए यौन अपराधियों की पहचान करना आसान होगा।
केंद्र सरकार की पहल पर इस परियोजना के तहत हावड़ा और सियालदह सहित देश के सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर एआई तकनीक से लैस निगरानी व्यवस्था तैयार की जा रही है। यह कैमरे नेशनल डाटाबेस ऑन सेक्सुअल ऑफेंडर्स से जुड़े डाटाबेस से अपराधियों के चेहरों को मिला कर तुरंत पहचान कर लिया जाएगा।
सियालदह आरपीएफ के वरिष्ठ कमांडेंट मनोज कुमार सिंह के अनुसार, इस समय स्टेशन पर 239 पुराने कैमरे लगे है आने वाले साल में 500 नए एआई आधारित फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए जाएंगे। हावड़ा स्टेशन पर भी यही नई तकनीक लागू की जाएगी। यह सिस्टम विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने में उपयोगी साबित होगा।
पूर्व रेलवे के आरपीएफ आईजी अमय नंदन सिन्हा ने जानकारी दी कि सियालदह और हावड़ा डिवीजन के अन्य स्टेशनों पर भी इसी तकनीक वाले कैमरे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड के जसीडीह स्टेशन पर चल रहे श्रावणी मेले में भारी भीड़ को देखते हुए वहां भी यह तकनीक पहले से सक्रिय हो चुका है।
गृह मंत्रालय के अधीन एनडीएसओ डाटाबेस में फिलहाल 20 लाख से अधिक चिह्नित यौन अपराधियों की बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज है। यह सिस्टम चेहरे की विशेषताओं को बारीकी से विश्लेषण कर अपराधी की पहचान करने में सक्षम होगा।
गौरतलब है कि कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई सहित देश के आठ प्रमुख शहरों में ‘सुरक्षित शहर’ परियोजना के अंतर्गत 24 घंटे सीसीटीवी, फेस रिकग्निशन कैमरा और ड्रोन के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था पहले से लागू है।
आरपीएफ और जीआरपी के अनुसार, अब राज्य और कोलकाता के भीतर होने वाले अपराधों में शामिल आरोपितों की तस्वीरें और जानकारी भी इस डाटाबेस में जोड़ी जाएगी। यह कदम स्टेशनों पर महिला यात्रियों को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधानˏ
Jagdeep Dhankhar : इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया, बोले- जल्द ही खाली करूंगा सरकारी आवास
2025 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्में: मिशन इम्पॉसिबल 8 का दबदबा