हरिद्वार, 18 मई . नाबालिगाें से अलग-अलग दुष्कर्म के दो मामलों में पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक 15 मई को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी निवासी एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री को आरोपित सोयब पुत्र नौशाद निवासी माेहम्मदपुर कुन्हारी पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था.
वहीं 10 मई को क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर कादर, कोतवाली लक्सर के खिलाफ भी नाबालिग के पिता ने रिहान पुत्र मीर हसन निवासी ग्राम बहादरपुर खादर, कोतवाली लक्सर पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी.
पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपित सोयब व रिहान को लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए नाबालिगाें को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
हैदराबाद: चारमीनार के पास इमारत में आग लगने से 17 लोगों की मौत
नेहाल और शशांक के आतिशी अर्धशतकों से पंजाब किंग्स ने बनाये 219/5
200 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी... नेहाल वढेरा ने पंजाब के लिए मचाई धूम, थर्रा गए राजस्थान के बॉलर
ओवैसी ने नये वक्फ कानून की आलोचना की, सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद जतायी, सरकार को इन मुद्दों पर घेरा
IPL 2025: जयपुर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने राजस्थान रॉयल्स की लगाई जमकर क्लास, मेजबान को दिया 220 रनों का लक्ष्य