भागलपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सबसे शांत और प्रतिष्ठित माने जाने वाले इलाके ज्योति विहार कॉलोनी मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को हथियारबंद अपराधियों ने निशाना बना लिया। बाइक पर सवार तीन अपराधी महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे की है। जब महिला रोज की तरह टहलने के लिए घर से निकली थीं। उसी दौरान पीछे से तेज़ रफ्तार में एक बाइक पर सवार तीन युवक आए। उनमें से एक ने महिला को हथियार दिखाकर डराया और दूसरे ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली।
महिला के शोर मचाने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। जैसे ही घटना की जानकारी कॉलोनी के अन्य लोगों को मिली, तो सभी मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया गया। स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। फुटेज में तीनों अपराधियों के चेहरे साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। जिनके आधार पर पुलिस की टीमें छापेमारी में जुट गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद ज्योति विहार कॉलोनी के लोगों में भय और गुस्सा दोनों देखने को मिल रहा है। कॉलोनी वासियों ने इलाके में सुबह और रात की गश्त बढ़ाने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
लंदन में प्रतिबंधित संगठन 'पैलेस्टाइन एक्शन' के समर्थन में प्रदर्शन. 40 से अधिक लोग गिरफ्तार
लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत-इंग्लैंड दोनों की पहली पारी 387 रनों पर समाप्त, केएल राहुल ने जड़ा शतक
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का डांस वीडियो बना चर्चा का विषय
दिलचस्प पहेलियाँ: दिमागी कसरत के लिए चुनौतीपूर्ण सवाल
IND vs ENG-U19: यूथ टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बजाई इंग्लैंड की बैंड, बनाए 7 विकेट पर 450 रन