गुवाहाटी, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . भारत रत्न सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर Assam सरकार के सांस्कृतिक विभाग और कामरूप महानगर जिला प्रशासन की ओर से लताशिल खेल मैदान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर महानगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लगभग पांच हजार विद्यार्थियों ने डॉ. हजारिका का कालजयी गीत “मानुहे मानुहर बाबे…” एक साथ प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक मंत्री बिमल बोरा, डॉ. हज़ारिका के भाई समर हजारिका और राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. बी कल्याण चक्रवर्ती द्वारा डॉ. भूपेन हज़ारिका की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. कामरूप महानगर जिला आयुक्त सुमित सत्तावन ने स्वागत भाषण दिया.
मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में मंत्री बिमल बोरा ने कहा कि “बिजली की गर्जन और तूफ़ान की शक्ति के साथ गीत गाने वाले” डॉ. भूपेन हज़ारिका 20वीं सदी के सबसे महान Assamिया कलाकारों में से एक थे. उन्होंने कहा कि हज़ारिका ने अपने गीत, संगीत, साहित्य और फिल्मों के माध्यम से जीवन की गहराइयों को समझाया और संगीत को जनसंपर्क का सशक्त माध्यम बनाया.
मंत्री बोरा ने कहा कि भूपेन हज़ारिका का जीवन संस्कृति के विराट क्षेत्र में विस्तृत एक महान यात्रा है, जिनके गीतों ने पूर्वोत्तर के सभी समुदायों को जोड़ने का कार्य किया. उन्होंने सुधाकंठ को ज्योतिप्रसाद अगरवाला के शब्दों में “जनता के प्राण और मन में बसे कलाकार” के रूप में वर्णित करते हुए कहा कि “मानुहे मानुहर बाबे” गीत की हर पंक्ति हर इंसान के हृदय को छू जाती है. अपने भाषण के अंत में मंत्री ने हज़ारिका की प्रसिद्ध कविता “प्रचंड धुमुहाई प्रश्न करिले मोक” का पाठ भी किया.
इस अवसर पर मंत्री बोरा ने वरिष्ठ पत्रकार विद्युत कुमार भुइयां, सूर्य गोस्वामी सहित भूपेन हज़ारिका जन्मशताब्दी विशेषज्ञ समिति के कई सदस्यों को Indian रिजर्व बैंक द्वारा जारी “भूपेन हज़ारिका स्मारक मुद्रा” भेंट की और वर्ष 2024 के लिए चयनित कलाकार पेंशन प्राप्तकर्ताओं को सम्मानपत्र प्रदान किया.
कार्यक्रम के समापन पर “ऑटोरिक्शा चलाओ, हम दोनों भाई” विषय पर जिला परिवहन विभाग द्वारा आयोजित ऑटो रैली का उद्घाटन मंत्री बिमल बोरा और समर हज़ारिका ने किया.
उल्लेखनीय है कि आज सुबह जालुकबाड़ी स्थित समन्वय क्षेत्र में Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और मंत्री बिमल बोरा ने सुधाकंठ डॉ. भूपेन हज़ारिका की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

Namrata Malla Sexy Video : नम्रता मल्ला ने स्टेज पर लगाए लटके-झटके, सेक्सी वीडियो ने खड़े किए रोंगटे

जगन्नाथ पुरी मंदिर की रहस्यमयी रसोई, जहां रोजाना बनता है लाखों लोगों के लिए महाप्रसाद

कद्दू काˈ जूस कभी पिया है क्या आपने अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को﹒

राहुल गांधी फ्रेंच में सोचते हैं, अंग्रेजी में अनुवाद करते हैं और हिंदी में बोलते हैं: अर्जुन सिंह

मालती चाहर का 7 साल पुराना वीडियो आया सामने, कपिल के शो में देखकर लोगों ने कहा- तो इसे हर जगह भाई प्रमोट कर रहा





