Next Story
Newszop

हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार

Send Push

रांची, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस ने तमाड़ की रहने वाली एक महिला की हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में दानिश कुरैशी और मो साउद काजी शामिल है। इस मामले में दानिश के माता-पिता भी आरोपित हैं जो फिलहाल हज यात्रा पर हैं। रांची के तमाड़ की रहने वाली महिला की हत्या कर उसे सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की गई थी। उनकी हत्या गला दबाकर की गई थी और हत्या को हादसे का रूप देने के लिए उसके शव को तमाड़-सिल्ली मार्ग पर फेंक दिया गया था।

मामला सामने आने में बाद और महिला के पोस्टमार्टम के बाद जानकारी मिली थी कि महिला की हत्या की गई है उसकी मौत हादसे में नहीं हुई। रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने गुरुवार को बताया कि 25 अगस्त को मृतका की बेटी की ओर से तमाड़ थाना में एक लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया कि 24 अगस्त को उनकी मां रांची के कांटाटोली के रहने वाले नशीम कुरैशी के घर गयी थी। जो वापस घर नहीं आई है।

महिला की पुत्री ने यह भी बताया की पिताजी के देहांत हो जाने के बाद नशीम कुरैशी का मेरी मां के साथ विगत 15 वर्ष से प्रेस प्रसंग था, नशीम कुरैशी और मेरी मां विगत 15 वर्ष से पति पत्नी जैसे रहते थे। इन दोनों से एक बहन और तीन भाई भी है। पुत्री ने आवेदन देकर अपनी मां को लेकर अनहोनी की आशंका जताई थी।

पुत्री की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी रांची के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहयोग से घटना में शामिल नशीम कुरैशी के बेटे दानिश कुरैशी और ड्राइवर मो साउद काजी को एदलहातु से गिरफ्तार किया गया। तब जाकर यह पता चला की अपने पिता से महिला (प्रेमिका) का पीछा छुड़ाने के लिए ही दानिश ने महिला की हत्या कर दी।

दानिश ने अपने पिता और मां के साथ मिलकर महिला को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए नशीम कुरैशी के बेटे दानिश कुरैशी बताया कि मेरे पिता और महिला का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग था। इससे हर समय घर में लड़ाई होता रहता था। कई बार समझाने के बावजूद भी महिला मेरे घर पर आ जाती थी।

इस संबंध में मेरे पिता नशीम कुरैशी और मेरी मां सायरा खातून और मेरे जरिये एक साजिश रची कि जब मेरे पिता और मेरी मां हज करने चले जाएंगे तो मैं (दानिश कुरैशी) और चालक मो साउद काजी दोनों मिलकर महिला को ठिकाने लगा देंगे। दानिश ने बताया कि इसी के तहत 18 अगस्त को जब मेरी मां और पिता मेरे भाई अजहर कुरैशी के साथ हज करने गये। 24 अगस्त को हर बार की तरह इस बार भी महिला पैसा मांगने आयी तो हम दोनों ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर टाटीसिलवे में शराब पिलाकर राहे-सोनाहातु-सिल्ली के रास्ते ईचागढ़ थाना होते हुए टीकर मोड़ के पास सुनसान जगह पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद टाटा-रांची मुख्य पथ पर उलीडीह स्थित परासी चौक के पास शव को फेंक कर उसपर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे ऐसा लगे कि कोई अज्ञात वाहन के द्वारा दुर्घटना हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now