नारनाैल, 12 मई . जिले के गांव मुलोदी में रविवार रात को आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन की हत्या कर दी गई. परिजनों की शिकायत पर गांव के सरपंच प्रवीण कुमार, तीन नामजद व्यक्तियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
गुरूग्राम में हरियाणा पुलिस में कार्यरत मृतक रिटायर्ड कैप्टन रामसिंह के बेटे रामपाल ने बताया कि गांव का सरपंच देर रात गांव के राकेश, अरुण और चार-पांच अन्य लोगों के साथ बोलेरो गाड़ी में आया.
इनमें से एक दीवार फांदकर उनके घर के अंदर घुसा और गेट खोल दिया. इसके बाद सभी अंदर आ गए. प्रवीण ने साथियों को कहा कि इनको जान से मार दो. सभी के हाथ में लाठी-डंडे थे. उन्होंने उसको पीटना शुरू कर दिया.
शोर मचाने पर उसके पिता राम सिंह, पत्नी बंटी और मां चंद्रकला भी उठकर आ गए. इस पर प्रवीण ने उसके पिता के सिर पर जोर से लाठी मारी.
उसकी मां और पत्नी पर भी वार किए. जिससे उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना के बाद आरोपी वहां से बोलेरो गाड़ी में बैठकर भाग गए. रामसिंह के बेटे रामपाल ने बताया कि गांव का सरपंच प्रवीण कुमार उनसे हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव से ही रंजिश रखे हुए है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
Vrat Kohli Retirement : BCCI ने कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए बिल्कुल भी नहीं कहा ! जानें पूरी खबर...
JAC Class 10, 12 Result 2025: झारखंड बोर्ड परिणाम जल्द ही jacresults.com पर जारी
India-Pak ceasefire: If Pakistan continues to escalate...
बिहार : राष्ट्रसेवा में शहीद मोहम्मद इम्तियाज हुए सुपुर्द-ए-खाक, हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई
पीएम मोदी बोले, 'भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा'