Next Story
Newszop

मातला और मौखाली ब्रिज पर रील्स की लत में बेकाबू स्टंटबाजी, पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार

Send Push

दक्षिण 24 परगना, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण 24 परगना के कैनिंग इलाके में रील्स बनाने की सनक अब खतरे की घंटी बन चुकी है। विशेषकर मातला ब्रिज और जीवनतला की ओर जाने वाले मौखाली ब्रिज पर हर शाम कुछ युवक बाइक से खतरनाक स्टंट करते देखे जा रहे हैं। ये स्टंटबाजी गोधूलि वेला यानी सूर्यास्त के समय शुरू होती है ताकि वीडियो का लुक बेहतर आए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्टंट करने वाले अधिकतर युवक बसंती और जीवनतला इलाके के रहने वाले हैं। वे छोटे-छोटे दलों में आकर ब्रिज पर बाइक से स्टंट करते हैं, जिससे किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इन पुलों से लगातार वाहनों की आवाजाही होती रहती है, ऐसे में इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

इस समस्या से निपटने के लिए कैनिंग थाना पुलिस पिछले दो सप्ताह से लगातार अभियान चला रही है। अब तक कुल 12 बाइकों को जब्त किया गया है और चार युवकों को गिरफ्तार भी किया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि कई बाइकों के पास वैध कागजात नहीं हैं, और कई चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक आधे घंटे पर ब्रिज पर गश्त लगाई जाती है, जिससे कुछ समय के लिए स्टंटबाज़ी रुक जाती है। लेकिन रात 10:30 बजे के बाद फिर से यह गतिविधियां शुरू हो जाती हैं। मौखाली ब्रिज अपेक्षाकृत सुनसान होने के कारण स्टंटबाज़ों की वहां अधिक सक्रियता देखी जा रही है।

बारुईपुर पुलिस जिला के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकांश स्टंटबाज़ों के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस है और न ही उनके वाहनों के सही दस्तावेज। यह केवल उनकी जान को ही नहीं, बल्कि अन्य यात्रियों को भी खतरे में डाल रहा है।

पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखने का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Loving Newspoint? Download the app now