– दिल्ली में फर्जी बिलों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
नई दिल्ली 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के दिल्ली दक्षिण आयुक्त कार्यालय ने लोहा एवं इस्पात कारोबार में 47.12 करोड़ रुपये मूल्य के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) की कथित धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि जीएसटी अधिकारियों ने लोहा एवं इस्पात क्षेत्र में 47.12 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का धोखाधड़ी से लाभ उठाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये मामला लगभग 261 करोड़ रुपये के कर योग्य मूल्य के फर्जी चालानों के आधार पर कुल 47.12 करोड़ रुपये के आईटीसी का लाभ उठाने और उसे आगे बढ़ाने से जुड़ा है, जबकि वास्तव में माल की आपूर्ति की ही नहीं गई।
मंत्रालय ने बताया कि यह मामला सीजीएसटी दिल्ली दक्षिण आयोग द्वारा किए गए व्यापक पहल का हिस्सा है, जो नकली आईटीसी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए महत्वपूर्ण राजस्व नुकसान को कम करने के लिए प्रेरित करता है। विभाग इस तरह की धोखाधड़ी गतिविधियों को पहचानने और बाधित करने के लिए डेटा एनालिटिक्स और सप्लाई चेन मैपिंग टूल का लाभ उठा रहा है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
SM Trends: 5 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
कोरबा जिला जेल से कैदियों के भागने के मामले में सहायक जेल अधीक्षक निलंबित
कोरबा में गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन ने किया पौधरोपण
जांजगीर-चांपा : अवैध शराब बिक्री करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
नौकर की नीयत पर पड़ा लालच का पर्दा, 55 लाख की चोरी का खुलासा