डेहरी आन सोन, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर स्थित श्री विजय राघव मंदिर के महंत श्याम नरायण स्वामी 60 की शुक्रवार को उनके सहयोगी ने डंडे से सिर पर मार कर हत्या कर दी।
एसडीपीओ अतुलेश झा के अनुसार आज श्री विजय राघव मंदिर के महंत की उनके ही सहयोगी ने सिर पर ईंट से मार दिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए l घटना के बाद हत्यारा फरार हो गयाl आवाज सुन कर मंदिर में रहने वाले अन्य लोग आये और उन्हें इलाज के लिए नारायण मेडिकल कालेज अस्पताल ले गएl जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गईंl हत्या में शामिल आरोपित का पता चल गया हैl उसकी गिरफ्तारी को पुलिस संभावित ठिकानो पर छापे मारी कर रही हैl
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि महंथ से द्वेष से पुजारी ने इस घटना को अंजाम दिया गया हैlपुलिस मामले कि जांच कर रही हैl घटना कि सूचना मिलते थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार व एफ एस एल की टीम मौके पर पहुंच जांच कर रही हैl
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
You may also like
नाभि में रूई क्यों आती है आपकेˈ साथ भी आ रही समस्या तो जानिए इसके पीछे का असली कारण और आसान घरेलू इलाज
चमत्कारी दवा से कम नहीं काली मिर्च-घीˈ का मिश्रण सुबह खाली पेट खाएं तो मिलते हैं गजब के फायदे
काली मिर्च: स्वास्थ्य के लिए लाभकारी मसाला
मखाने की खेती और स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे करें उपयोग
थूक समझकर नजरअंदाज किया आपने जिसे अमेरिकाˈ में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगे