Next Story
Newszop

इंदौर: निगम द्वारा 6.25 टन प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त, एक लाख रुपये का स्पॉट फाइन

Send Push

इन्दौर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशन में शहर में प्रतिबंधित व अमानक पॉलिथीन के विक्रय एवं संग्रहण पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को झोन क्रमांक 12 अंतर्गत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये का स्पॉट फाइन किया गया तथा बड़ी मात्रा में अवैध पॉलिथीन जब्त की गई।

इस कार्रवाई को अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार अंजाम दिया गया। निगम की टीम द्वारा पंचशील नगर क्षेत्र में स्थित एक गोडाउन पर दबिश दी गई, जहां अमानक स्तर की पॉलिथीन तथा प्रतिबंधित कैरी बैग्स का संग्रहण किया गया था। जांच में पाया गया कि गोडाउन में कुल 197 बोरों में लगभग 6.25 टन प्रतिबंधित पॉलिथीन संग्रहित थी।

गोडाउन मालिक सरवन कालरा द्वारा बताया गया कि उनकी दुकान वेयरहाउस रोड पर स्थित है, लेकिन यह संपूर्ण अवैध पॉलिथीन संग्रह पंचशील नगर के गोडाउन में किया गया था। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कालरा पर राशि एक लाख रुपये का स्पॉट फाइन किया गया। जब्त की गई समस्त सामग्री को नेप्रा प्लांट में जमा किया गया।

इस कार्रवाई में झोन 12 के सहायक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक चेतन जायसवाल, वार्ड 61 के दारोगा राहुल वर्मा, वार्ड 65 एवं 66 के सहायक दारोगा तथा अन्य निगम कर्मचारियों की टीम शामिल रही। उल्लेखनीय है कि निगम टीम द्वारा पिछले 3-4 दिनों से गोडाउन पर निगरानी रखी जा रही थी, जहां लगातार अमानक और प्रतिबंधित पॉलिथीन के संग्रहण की जानकारी प्राप्त हो रही थी। जैसे ही आज सुबह गोडाउन खोला गया, टीम ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now