Next Story
Newszop

गुरुग्राम : मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फ्लाईओवर से गिरा ट्रक, दाे घायल

Send Push

– कैमिकल के डिब्बे लदे ट्रक में लगी भीषण आग

गुरुग्राम, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) कार्यालय के पास शुक्रवार को एक ट्रक 30 फीट ऊंचाई के फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही ट्रक में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास शुरू किया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को करीब 1 बजे मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कैमिकल के डिब्बों से भरा एक ट्रक जयपुर से गुरुग्राम की ओर आ रहा था। ट्रक चालक ने मुंबई एक्सप्रेस-वे से गुरुग्राम की ओर आने के लिए जैसे ही मोड़ पर पहुंचा, तभी ट्रक का असंतुलित हाेकर एनएचएआई के कार्यालय के पास फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिर गया। ट्रक में चालक सादाब व परिचालक सकील मौजूद थे। ट्रक नीचे गिरने के बाद आसपास के लोगों ने घायल चालक और परिचालक काे बाहर निकाला। इसके तुरंत बाद ट्रक पर लदे कैमिकल के डिब्बों में आग लग गई और एक के बाद एक धमाके होने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही यातायात उपनिरीक्षक देवेंद्र सिवाच और भोंडसी जोनल अधिकारी ओमबीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर दमकल विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने पहुंच गए। दमकल विभाग कर्मियाें ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके चलते इस मार्ग का रुट डायवर्ट कराकर वाहनों का निकाला गया।

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now