Prayagraj,26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पूरे देश में अब ड्रग्स नशा मुक्त युवा अभियान चलाने की आवश्यकता है. विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के माध्यम से बच्चों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. यह बात sunday को Prayagraj के विहिप काशी प्रान्त कार्यालय केसर भवन में मीडिया से वार्ता करते हुए विहिप के केन्द्रीय महामंत्री संगठन मिलिंद ने कही.
उन्होंने कहा कि पूरे समाज, पूरे विश्व में श्रेष्ठतम भारत पहुंच रहा है. भारत के बाहर और अंदर अखण्डता के खिलाफ विरोधी शक्तियां षडयंत्र कर रही है. जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है. नशे के माध्यम से देश के युवाओं को दूसरी दिशा में ले जाने का प्रयास कर रही है. दस बड़े शहरों का सर्वे कराने के बाद पता चला है कि छात्र इसकी चपेट में आ चुके हैं. दसवीं तक के छात्र इसकी जद में आ रहें हैं. इसके साथ ही कॉलेज के स्टूडेंट भी इसके चपेट में आ रहें हैं. उड़ीसा में ड्रग्स की खेती करने, मणिपुर में भी इसकी खेती की जा रही है. यह खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जिसे रोकने के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के माध्यम से पूरे देश में जागरूकता अभियान चलाएगी. अभियान के तहत नारकोटिक्स प्रबोधन व जागरण के लिए चार हजार प्रखंडों में दस हजार युवाओं के माध्यम से पूरे नवम्बर व दिसम्बर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. विहिप का युवाओं को रोजगार के लिए धार्मिक, सामाजिक रूप से लाखों युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयास जारी है.
उन्हाेंने कहा कि, उप्र में एक मंदिर को छोड़कर सभी मंदिर सरकार के नियंत्रण से मुक्त है. जबकि पूरे देश में एक भी मस्जिद सरकार के नियंत्रण में नहीं है. पूरे देश के सभी प्रदेशों में मंदिर सरकार के नियंत्रण में है. मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए पूरे देश में अभियान चलाया जाएगा. अभियान चलाने के लिए अधिवक्ता परिषद, सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को जोड़कर देश के सभी मुख्यमंत्रियों से मिलकर मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त करने के लिए बात की जाएगी. पूरे देश में तीन लाख मंदिर सरकार के नियंत्रण में हैं. सरकार से मंदिरो की मुक्ति दिलाने के लिए जागरण अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही लव जिहाद के खिलाफ भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
Uttar Pradesh के वाराणसी में काशी प्रान्त के नए भवन का निर्माण पूरा हो चुका है. विश्व के 32 देशों में भी विहिप के कार्यालय संचालित हो रहें है. विहिप का अफ्रिका, कनाडा में पंजीकृत कार्यालय संचालित हो रहें है. देश में स्वदेशी जागरण अभियान चलाया जाएगा. इस मौके पर विहिप के लखनऊ क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र, विहिप काशी प्रान्त के अध्यक्ष के.पी. सिंह मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

Govt Job Alert 2025: ₹93000 तक मिलेगी बेसिक सैलरी, नवरत्न कंपनी में निकली ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी, देखें डिटेल्स

काले अंडरवियर से निकला 1 किलो सोना.. तो बोतल के ढक्कन ने भी उगला गोल्ड, कस्टम ऑफिसर भी हैरान

महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में फरार पुलिस अधिकारी ने किया सरेंडर, अब तक क्या-क्या पता है?

मजेदार जोक्स: बच्चो, कोई ऐसा शब्द बताओ जिसमें 'पानी' हो

कानपुर: टेस्टी मिड डे मील ने बदल दी स्कूल की लड़कियों की लाइफ, अब पढ़ाई पर फोकस करना आसान





