-योगी सरकार की पहल पर 91 महिला बीट, 125 महिला पुलिसकर्मी तैनात, जागरूकता और सुरक्षा दोनों पर जोर
-हर थाने पर बने मिशन शक्ति केंद्र,महिला पुलिस कर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
-महिलाओं में बढ़ा आत्मविश्वास, समाज में बदला माहौल
अयोध्या, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . राम नगरी अयोध्या आज सिर्फ आस्था और आध्यात्मिकता का ही नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी केंद्र बनती जा रही है. Chief Minister योगी आदित्यनाथ द्वारा 22 सितंबर को शुरू किया गया जो 30 दिवसीय तक अभियान चलेगा. मिशन शक्ति फेज-5 नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन, अभियान जिले में तेजी से गति पकड़ रहा है. शासन के आदेश पर 91 महिला बीट का गठन किया गया है, जिनमें 125 प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं. इनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करना है.
स्कूल-कॉलेजों में चल रहा जागरूकता अभियान
महिला पुलिस टीमें लगातार स्कूलों और कॉलेजों में जाकर गुड टच-बैड टच, साइबर अपराध से बचाव, बाइक रैली, आत्मरक्षा के गुर और महिला सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी दे रही हैं. छात्राओं को समझाया जा रहा है कि किसी भी संकट की स्थिति में वे तुरंत 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन नंबर), 181 (महिला शक्ति केंद्र) का इस्तेमाल कर सकती हैं. जागरूकता अभियानों में महिलाओं को मोबाइल पर आने वाले धोखाधड़ी वाले कॉल, सोशल मीडिया फ्रॉड और फर्जी वेबसाइटों से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं. इससे युवतियों में डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ी है.
हर थाने पर मिशन शक्ति केंद्र, चौबीसों घंटे सहायता
अयोध्या जिले के हर थाने में विशेष मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन केंद्रों पर महिला पुलिसकर्मी 24 घंटे मौजूद रहती हैं. किसी भी महिला को शिकायत दर्ज कराने के लिए अब देर नहीं करनी पड़ती. शिकायत मिलने के साथ ही तत्काल कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.
महिला पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण
वरिष्ठ Superintendent of Police डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस अभियान को लेकर महिला पुलिस कर्मियों को संवेदनशीलता, तत्परता और तकनीकी समझ का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. वे न केवल घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई कर रही हैं, बल्कि महिलाओं की मानसिक व सामाजिक समस्याओं को भी गंभीरता से सुन रही हैं. वहीं महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में बीसी सखी, राजस्व लेखपाल, ग्राम प्रधान/सभासद, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू, अन्य विभागीय कर्मियों तथा स्थानीय महिलाओं से सतत संवाद स्थापित कर रही हैं. इस संवाद के माध्यम से वे महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता फैला रही हैं, ताकि समाज में सुरक्षित और सशक्त वातावरण का निर्माण हो सके.
योगी सरकार की प्राथमिकता
Chief Minister योगी आदित्यनाथ लगातार यह संदेश दे रहे हैं कि नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मिशन शक्ति अभियान इसी संकल्प का सशक्त उदाहरण है, जिसने अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की नींव को और मजबूत कर दिया है.
महिलाओं का बढ़ा आत्मविश्वास, बदला माहौल
मिशन शक्ति अभियान ने अयोध्या की महिलाओं और छात्राओं में नयाआत्मविश्वास जगाया है. अब महिलाएं निर्भीक होकर अपनी समस्याओं को सामने ला रही हैं. वे सुरक्षा के साथ-साथ शिक्षा, रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो रही हैं. अभियान की वजह से समाज में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है. मोहल्लों और बाजारों में महिलाओं को लेकर सुरक्षा व सम्मान का माहौल मजबूत हुआ है.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
रात को दही में मिलाकर खा लें ये 1 चीज, सुबह पेट से निकल जाएगी सालों की गंदगी!
अंडर 19 यूथ टेस्ट : स्टीवन होगन ने खेली जुझारू पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 243 रन पर समेटा
'द ताज स्टोरी' विवाद पर परेश रावल की सफाई, कहा- फिल्म धार्मिक मुद्दे से नहीं जुड़ी
ईयू कमीशन प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने गाजा डील की सराहना की
सेबी की कार्रवाई का असर! मैन इंडस्ट्रीज का शेयर 15 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़का