Next Story
Newszop

नोटम अलर्ट की अनदेखी कर बांग्लादेश का विमान मदीना से उड़ा, ढाका में नहीं हो सकी लैंडिंग

Send Push

ढाका, 02 मई . ‘बांग्लादेश एयरलाइन बिमान’ कंपनी के बोइंग 777 ने कल नोटम अलर्ट की अनदेखी कर सऊदी अरब के मदीना से ढाका के लिए उड़ान भरी. इस वजह से उसे यहां हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमित नहीं मिली. आखिरकार उड़ान को सिलहट की ओर मोड़ना पड़ा.

दे डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार, बोइंग 777 के पायलट-इन-कमांड ने ढाका स्थित हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नोटम (एयरमैन नोटिस) अलर्ट को नजरअंदाज किया. इसमें संकेत दिया गया था कि हवाई अड्डा एक निश्चित अवधि के लिए अनुपलब्ध रहेगा. सूत्रों ने बताया कि उड़ान के मार्ग परिवर्तन से एयरलाइन को भारी नुकसान हुआ. नोटम पायलटों और एयरलाइन संचालकों को बंद रन-वे, हवाई क्षेत्र प्रतिबंध, खतरे या हवाई अड्डे की सुविधाओं में बदलाव जैसी चीजों के बारे में सचेत करता है. इनके बारे में उन्हें उड़ान से पहले या उड़ान के दौरान पता होना चाहिए.

सूत्रों के अनुसार, उड़ान नोटम अवधि के दौरान बुधवार को पहंची. नोटम अवधि सुबह 11:45 से दोपहर 12:45 बजे तक थी. इस कारण उड़ान को सिलहट उस्मानी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट करना पड़ा. कंपनी ने माना है कि इस डायवर्जन से बचने के लिए मदीना से प्रस्थान में देरी करनी चाहिए थी. बिमान के महाप्रबंधक (जनसंपर्क) बुशरा इस्लाम ने इस चूक को स्वीकार किया है. इससे पहले इसी तरह की एक घटना में कंपनी के विमान डिस्पैचर सहित सभी चालक दल को निलंबित किया जा चुका है.

—————

/ मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now