अगली ख़बर
Newszop

नेपाल के ऊर्जा मंत्री अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने आज से तीन दिनों के भारत दौरे पर

Send Push

काठमांडू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . नई दिल्ली के भारत मंडपम में 27 से 30 अक्टूबर तक होने वाले 8वें अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सम्मेलन में शामिल होने के लिए ऊर्जा मंत्री कुलमान घीसिंग आज से तीन दिनों के भारत दौरे पर रवाना हुए हैं.

ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार ऊर्जा के साथ ही जलस्रोत एवं सिंचाई, भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात और शहरी विकास मंत्री कुलमान घीसिंग मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे. वे अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की आठवीं महासभा में सहभागी होने के अलावा भारत के कई मंत्रियों से मुलाकात करने वाले हैं. इस कार्यक्रम में 40 से अधिक देशों के ऊर्जा मंत्री सहभागी होने वाले हैं. नेपाल अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का सदस्य राष्ट्र है. घीसिंग के साथ नई दिल्ली में भारत के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर, जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से द्विपक्षीय मुलाकात का कार्यक्रम तय किया गया है.

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें