सीहोर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिग्गज भाजपा नेता और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नराेत्तम मिश्रा गुरुवार दाेपहर काे सीहाेर पहुंचे। यहां उन्हाेंने नगर के प्राचीन सिद्धि विनायक मंदिर जाे कि चिंतामन गणेश मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है, पहुंचकर भगवान गजराज के दर्शन किये और विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना की। मंदिर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले परिक्रमा की और फिर गर्भगृह में प्रवेश कर श्री गणेश के दर्शन किए। पुजारियों ने मंत्रोच्चार के बीच उन्हें पूजा करवाई। मंदिर प्रांगण में कुछ समय व्यतीत किया और श्रद्धालुओं से भी बातचीत की।
बता दें कि गणेश उत्सव के चलते चिंतामन गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इसी बीच गुरुवार दोपहर 1 बजे नरोत्तम मिश्रा मंदिर पहुंचे। मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों के लिए यह दौरा अप्रत्याशित रहा, क्योंकि मिश्रा का यह दौरा पूर्व निर्धारित नहीं था। बताया जा रहा है कि वो निजी कार्यक्रम पर निकले थे और आस्था के चलते सीहोर स्थित इस प्राचीन मंदिर में दर्शन का निर्णय लिया। नरोत्तम मिश्रा के आगमन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी गई। पूर्व मंत्री को अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। कई लोगों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई और गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दीं।
नराेत्तम मिश्रा ने किया ट्वीटचिंतमान गणेश भगवान के दर्शन करने के बाद पूर्व गृहमंत्री नराेत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा आज (सिद्धपुर) सीहोर पहुंचकर विक्रमादित्य कालीन श्री चिन्तामन सिद्ध गणेश मंदिर में भगवान श्री गणेश जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। भगवान श्री चिन्तामन सिद्ध गणेश जी सभी को सुख समृद्धि एवं वैभव प्रदान करें।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
निजी शिक्षण संस्थानों में बीपीएल बच्चों को नहीं हो रहा नामांकन : अरूप
दुनिया का सबसे ताकतवर जूस, जिसे पीते ही शरीर में आ जाती है ताकत और सभी रोग दूर
कठिनाई में धैर्य, ईमानदारी और आत्मविश्वास बनाए रखें छात्र : राज्यपाल
अयोध्या में 437 स्मार्ट क्लास और 72 आईसीटी लैब स्थापित
गोमती नगर विस्तार में 28.72 करोड़ की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास