Next Story
Newszop

हैदराबाद में यूपीआईटीएस 2025 रोड शो का भव्य आयोजन

Send Push

– कार्यक्रम में 150 से अधिक उद्योगपतियों, निर्यातकों, व्यापार सलाहकारों और व्यापारिक संगठनों ने लिया भाग

– टीम योगी ने उ.प्र. में ईज ऑफ डूइंग के साथ बढ़ती व्यापारिक संभावनाओं का किया उल्लेख

– अब बेंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद में आयोजित होंगे आगामी रोड शो

हैदराबाद, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 को लेकर योगी सरकार के रोड शो सीरीज के तहत शुक्रवार को हैदराबाद के एफटीसीसीआई में दूसरा रोड शो कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 150 से अधिक उद्योगपतियों, निर्यातकों, व्यापार सलाहकारों और व्यापारिक संगठनों ने भाग लिया। यह रोड शो सितंबर में प्रस्तावित यूपीआईटीएस 2025 के लिए देशभर में जागरुकता और सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश है भारत का विकास इंजन

कार्यक्रम के मुख्यातिथि उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, हैंडलूम, टेक्सटाइल एवं रेशम मंत्री राकेश सचान ने कहा, “योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश न केवल देश की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है बल्कि अब वैश्विक व्यापार का केंद्र भी बनता जा रहा है। यूपीआईटीएस सिर्फ एक व्यापार मेला नहीं, यह हमारे कारीगरों, एमएसएमई और स्थानीय उद्यमियों की वैश्विक पहचान का मंच है।”

यूपी और तेलंगाना साथ आएं तो चमत्कार संभव

उत्तर प्रदेश सरकार के अपर आयुक्त (उद्योग) राजकमल यादव (आईएएस) ने कहा कि यूपीआईटीएस भारत का पहला राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो है। बीते वर्ष इसमें 500 से 600 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ और टाइटन जैसी कंपनी ने एक स्थानीय कारीगर से ऑर्डर भी लिया। इससे छोटे निर्माताओं को वैश्विक अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी और तेलंगाना दोनों इंडस्ट्रियल पावरहाउस हैं और अगर ये साथ आएं तो आईटी, टेक्सटाइल, फार्मा और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में चमत्कारी परिणाम सामने आ सकते हैं।

एक मंच पर पूरी व्यापारिक व्यवस्था

एफटीसीसीआई के अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंघल ने उत्तर प्रदेश की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन देश के सभी राज्यों को राष्ट्रीय सहयोग और घरेलू निर्यात के लिए प्रेरित करेगा।

आईईएमएल के सीईओ सुदीप सरकार ने बताया कि यूपीआईटीएस 2025 में इस बार ₹2000 करोड़ का व्यापार अनुमानित है। इसके साथ ही 2400 से अधिक प्रदर्शक, 1.25 लाख B2B और 4.5 लाख B2C विज़िटर के अतिरिक्त 35,000 B2B मीटिंग्स की संभावना है। इसमें 70 से अधिक देशों से 550 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के आने की उम्मीद है।

ओडीओपी, B2B ज़ोन, क्लस्टर और निर्यात का रोडमैप

इस आयोजन में B2B ज़ोन, बायर-सेलर मीटिंग्स, ओडीओपी डिस्प्ले, और क्लस्टर एक्सपोर्ट मॉडल जैसी सुविधाएं प्रदर्शित की गईं। यूपीआईटीएस 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आगामी रोड शो बेंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद में आयोजित होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now