देहरादून, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सविन बंसल ने रेसकोर्स निवासी विकास घिल्डियाल की शिकायत पर उनके पिता के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया, जो लाइसेंसी बंदूक से मां-बेटे को डरा-धमका रहे थे। साथ ही, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और शस्त्र थाने में जमा कराने के निर्देश एसएसपी को दिए गए।विकास ने जनता दरबार में बताया कि उनके माता-पिता के तलाक के बावजूद पिता लाइसेंसी बंदूक से उन्हें और उनकी मां को डराते थे, जिससे अप्रिय घटना की आशंका थी। जिलाधिकारी ने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए लाइसेंस तत्काल निलंबित किया।इस निर्णय से मां-बेटे को राहत मिली, वहीं प्रशासन ने शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग करने वालों को कड़ा संदेश दिया कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
रवि किशन ने सिद्धिविनायक में टेका माथा, आचार्य पवन त्रिपाठी से की मुलाकात
निवेश के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगा स्पेन दौरा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विवि में स्थापित होगा रामायण शोधपीठ, शिलापट्टिका का हुआ अनावरण
दिल्ली सरकार सेवा भाव से काम कर रही है : कपिल मिश्रा
बिहार की तरह बंगाल में भी चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की जांच हो सकती है : सुवेंदु अधिकारी